UP News: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में बिजली कर्मचारियों (Electricity workers strike) का प्रदर्शन जारी है। बिजली कर्मचारियों के प्रदर्शन से प्रदेश के कई जिलों में विद्युत आपूर्ति पर इसका असर देखने का मिल रहा है। घंटों से कई जगहों पर बिजली नहीं आ रही है, जिसके कारण जनता भी परेशान है। उधर, बिजली कर्मचारियों के प्रदर्शन पर यूपी सरकार सख्त रवैया अपनाए हुए है। 1332 संविदा कर्मचारियों की अभी तक सेवाएं समाप्त कर दी गयी हैं।
पढ़ें :- महाकुंभ-2025 की तैयारियों पर अखिलेश यादव ने उठाया सवाल, कहा-भाजपावाले तो कहीं खाने-कमाने या चुनाव के जोड़-जुगाड़ में लगे होंगे
डबल इंजन की सरकार में उप्र को बिना बिजली के रहने का अभिशाप मिला है। बच्चे-बूढ़े परेशान हैं, मरीज़ों का हाल बेहाल है, व्यापार-कारोबार ठप्प है और प्रशासन की बत्ती गुल है।
भाजपा सरकार समझ ले कि उप्र को बुलडोज़र की जगह जेनरेटर की ज़रूरत है।
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) March 18, 2023
पढ़ें :- चोर से कहे चोरी करो और जनता से कहे जागते रहो...मोहन भागवत के बयान पर स्वामी प्रसाद मौर्य का तीखा तंज
वहीं, इसको लेकर विपक्षी दलों ने सरकार को घेरना शुरू कर दिया है। सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने सरकार पर बड़ा निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि, भाजपा सरकार समझ ले कि उप्र को बुलडोज़र की जगह जेनरेटर की ज़रूरत है। दरअसल, बिजली कर्मचारी अपनी मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं, जिसके कारण प्रदेश भर में इसका असर दिखना शुरू हो गया है।
इस बीच अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने ट्वीट कर लिखा है कि, ‘डबल इंजन की सरकार में उप्र को बिना बिजली के रहने का अभिशाप मिला है। बच्चे-बूढ़े परेशान हैं, मरीज़ों का हाल बेहाल है, व्यापार-कारोबार ठप्प है और प्रशासन की बत्ती गुल है। भाजपा सरकार समझ ले कि उप्र को बुलडोज़र की जगह जेनरेटर की ज़रूरत है।’