आगरा। यूपी के आगरा (Agra) शहर में एक युवक को सुहागरात (Suhagrat) में पता चला की उसकी दुल्हन (Bride) किन्नर है। जिसके बाद उसने एक बड़ा फैसला लेते हुए फैमिली कोर्ट (Family Court) में तलाक (Divorce) के लिए वाद दाखिल किया। अब इस मामले में सात साल बाद कोर्ट ने फैसला सुनाते हुए शादी को शून्य घोषित (marriage declared void) कर तलाक का आदेश जारी किया है।
पढ़ें :- शहीद डिप्टी कमांडेंट सुधीर कुमार यादव के पैतृक गांव पहुंच कर जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष व अधिवक्ताओं ने शोक संवेदना व्यक्त किया
क्या है पूरा मामला
शहर के एत्माद्दौला थाना क्षेत्र के निवासी एक युवक की 7 साल पहले 27 जनवरी 2016 को शादी हुई थी। जिसके बाद सुहागरात में युवक को पता चला कि उसकी दुल्हन के निजी अंग पूर्णतया विकसित नहीं और वह पूर्ण रूप से एक महिला नहीं है। वह एक किन्नर है। यह बात पता चलने पर युवक काफी परेशान हो गया। उसने कई डॉक्टर्स से भी संपर्क किया और अपनी दुल्हन का इलाज कराया, लेकिन कोई फायदा नहीं। डॉक्टर्स ने साफ कह दिया कि उसकी पत्नी कभी मां नहीं बन पाएगी।
इसके बाद युवक बदनामी के डर से कुछ समय तक इस बात को किसी से बताने से डरता रहा। आखिर उसने हिम्मत करके अपने वकील अरुण शर्मा को बतायी और फिर फैमिली कोर्ट में वाद दाखिल किया। इस मामले में 7 साल केस चलने के बाद कोर्ट ने अपना फैसला सुनाते हुए शादी को शून्य करार दिया है।