पंजाब: कोरोना की दूसरी लहर के भयानक प्रवाह को रोकने के लिए कई सारे राज्यों के भीतर लॉक डाउन लगाया गया है। कई तरह की सख्तियों का लोगों से पालन करवाया जा रहा है, ताकि कोरोना के बढ़ते संक्रमण को रोका जा सके। शादी-विवाह में कई सारे प्रोटोकॉल को निश्चित किया गया है, जिसे ध्यान में रखते हुए शादियां हो रहीं हैं। इसी कड़ी में कोविड प्रोटोकॉल को पूरा कर एक दूल्हा-दुल्हन शादी कर के अपनी बाइक पर घर को लौट रहे थे।
पढ़ें :- Innocent Girl Viral Video: बच्ची का क्यूट वीडियो ने जीता लोगों का दिल, देख लोग बोले- बेटी हर घर में दे....
इसी दौरान उन्हें रास्ते में पुलिस वाले मिल गए। पुलिस वालों को जैसे ही पता चला कि दोनों कोविड प्रोटोकॉल का पालन कर शादी करके अपने घर को जा रहे हैं। उन्होंने फौरन दूल्हा-दुल्हन को फूलों की माला पहनाई। इसके बाद दोनों पुलिस कर्मचारियों ने दूल्हा-दुल्हन को नेग और शगुन भी दिया। पुलिस वालों का यह प्यारा जेस्चर सोशल मीडिया पर खूब तेजी से वायरल हो रहा है।
#COVID प्रोटोकॉल का पालन कर नव विवाहित बाइक से घर जा रहे थे. पुलिस ने घर के बड़े की तरह बधाई व नेग दिया.
Beautiful Gesture from #Khaakhi.
(video perhaps from Punjab)VC-SM pic.twitter.com/AqOFO7n4f1
पढ़ें :- VIDEO-सीएम योगी 'द साबरमती रिपोर्ट' देखने फीनिक्स पलासियो मॉल पहुंचे,गोधरा कांड पर बनी है यह फिल्म
— Dipanshu Kabra (@ipskabra) May 11, 2021
वायरल हो रहे इस वीडियो को आईपीएस ऑफिसर दीपांशु काबरा ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है। वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा – “#COVID प्रोटोकॉल का पालन कर नव विवाहित बाइक से घर जा रहे थे. पुलिस ने घर के बड़े की तरह बधाई व नेग दिया। Beautiful Gesture from #Khaakhi.(video perhaps from Punjab)।” उन्होंने अंत में यह भी कहा कि वीडियो शायद पंजाब की है।