Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. प्रदेश के चहुमुखी विकास कार्यों का आमजन को मिल रहा लाभ,बिना भेदभाव के योजनाओं को ज़मीन पर उतारा जा रहा : एके शर्मा

प्रदेश के चहुमुखी विकास कार्यों का आमजन को मिल रहा लाभ,बिना भेदभाव के योजनाओं को ज़मीन पर उतारा जा रहा : एके शर्मा

By संतोष सिंह 
Updated Date

लखनऊ/मऊ: उत्तर प्रदेश के नगर विकास एवं उर्जा मंत्री  एके शर्मा द्वारा मऊ जनपद में रविवार को पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर विकास योजना अंतर्गत स्ट्रीट लाइट सम्बंधी 03 विकास कार्यों का शुभारंभ किया गया, जिनकी कुल लागत 408.50 लाख रुपए है।

पढ़ें :- BSNL ने लॉन्च की भारत में पहली Satellite-to-Device सर्विस,Jio-Airtel को पछाड़ा

सर्वप्रथम मंत्री  द्वारा गाजीपुर तिराहा से आजमगढ़ मोड़ तक तथा साबरी मस्जिद से मिर्जाहादीपुरा चौक तक 09 मीटर लंबे गैल्वेनाइज्ड पोल को लगाकर डबल आर्म एलईडी लाइट अधिष्ठान कार्य का शुभारंभ किया गया, जिसकी कुल लागत 156.56 लाख रुपए है। इसके उपरांत मंत्री  ने मिर्जाहादीपुरा चौक से हकीकतपुर पालिका सीमा तक 09 मीटर लंबे गैल्वेनाइज्ड पोल लगाकर डबल आर्म एलईडी लाइट अधिष्ठापन कार्य का भी शुभारंभ किया। इस परियोजना की कुल लागत 121.89 लाख रुपए है।

इसी क्रम में नगर पालिका में विस्तारित क्षेत्र अमारी पुलिया से
बड़ागांव होते हुए पूर्व पालिका सीमा तक 09 मीटर लंबे गैल्वेनाइज्ड पोल लगाकर डबल एलईडी अधिष्ठापन कार्य का शुभारंभ हुआ, जिसकी कुल लागत 130.04 लाख रुपए है।
इस दौरान मंत्री  ने कहा कि केंद्र और प्रदेश की भाजपा सरकार विकास कार्यों को धरातल पर उतारने का कार्य कर रही, प्रदेश के चहुमुखी विकास का लाभ आमजन को मिल रहा। बिना भेदभाव के योजनाओं को ज़मीन पर उतारा जा रहा।

मंत्री  के लोकार्पण कार्यों के दौरान मऊ जनपद के जिलाधिकारी अरुण कुमार, पुलिस अधीक्षक अविनाश पांडेय सहित अन्य  कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

पढ़ें :- MCD Elections Live : AAP के महेश कुमार खिंची चुने गए दिल्ली के नए मेयर, भाजपा उम्मीदवार को 3 वोट से हराया
Advertisement