लखनऊ। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने शनिवार को को प्रेसवार्ता के दौरान केंद्र की मोदी और प्रदेश की योगी सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि देश और प्रदेश में कोरोना का खतरा बढ़ता जा रहा है लेकिन इन्हें लोगों की जान की परवाह नहीं है बल्कि ये चुनाव प्रचार में व्यस्त हैं।
पढ़ें :- BSNL ने लॉन्च की भारत में पहली Satellite-to-Device सर्विस,Jio-Airtel को पछाड़ा
साथ ही कहा कि राज्यों के पास वैक्सीन नहीं है और रोजगार समाप्त हो रहे हैं। लेकिन इस पर बिल्कुल ध्यान नहीं दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि यूपी की योगी सरकार के पास यहां के लोगों की समस्या का कोई समाधान नहीं है, जिसके कारण यूपी की जनता बेहद ही नाराज है।
अखिलेश यादव ने कहा कि 2022 में यूपी में सपा की सरकार बनेगी। बता दें कि पूर्व मंत्री राकेश त्यागी, पूर्व विधायक अरशद खां सहित, बरेली, अलीगढ़ और मुरादाबाद के कई बसपा नेताओं ने शनिवार को सपा की सदस्यता ग्रहण कर ली। अखिलेश यादव ने सभी का स्वागत किया और उन्हें पार्टी की सदस्यता दिलाई।