नई दिल्ली। कोरोना महामारी के कारण इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 14वें सीजन पर ब्रेक लगा गया था। बता दें कि टी20 लीग के 14वें संस्करण के 31 मैच खेले जाने बाकी हैं। ये मुकाबले कब खेले जाएंगे, बीसीसीआई ने इस पर से अब तक पर्दा नहीं हटाया है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, 29 मई को बीसीसीआई की होने वाली विशेष आम बैठक (SGM) में आईपीएल-14 को दोबारा शुरू करने की तारीख की घोषणा की जा सकती है। इस बीच बैठक से कुछ दिन पहले बीसीसीआई के एक अधिकारी ने अहम जानकारी दी है।
पढ़ें :- आप-दा का लूट का मॉडल पूरी तरह से है सामने, बस कुछ ही हफ्तों में जनता वोट देकर इन्हें सत्ता से बाहर कर दिया जाएगा : जेपी नड्डा
अधिकारी ने ‘स्पोर्ट्स टुडे’ को कन्फर्म किया कि आईपीएल का 14वां सीजन 19-20 सितंबर से दोबारा शुरू हो सकता है। सीजन के बचे हुए 31 मैचों का आयोजन UAE में होने की संभावना है। अलग-अलग देशों के क्रिकेट बोर्ड और आईपीएल की फ्रेंचाइजी के बीच बातचीत जारी है। अधिकारी के मुताबिक, टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला 10 अक्टूबर को खेला जा सकता है। आईपीएल-14 के बचे हुए 31 मैच 21 दिनों के अंदर खेले जाएंगे। इन 21 दिनों में 10 डबल हेडर, 7 दिन एक मैच और 4 प्ले-ऑफ मैच होंगे।
IPL very likely to start 19-20 September in UAE and final around 10 October. Watch the full details on @SportsTodayofc https://t.co/RXlKREzLxC
— Boria Majumdar (@BoriaMajumdar) May 25, 2021
पढ़ें :- BJP के सांसद और केंद्रीय मंत्री चुनाव आयोग की आंखों में धूल झोंककर धोखाधड़ी कर रहे: संजय सिंह
भारतीय खिलाड़ी इंग्लैंड से 15 सितंबर को UAE पहुंचेंगे। वे यहां तीन दिन क्वारनटीन में रहेंगे। वहीं, अन्य देशों के खिलाड़ी कैरेबियन प्रीमियर लीग (CPL) से सीधे IPL की टीमों से जुड़ेंगे। बता दें कि CPL 28 अगस्त से 19 सितंबर तक खेला जाएगा। कहा जा रहा है कि CPL को तय समय से पहले समाप्त करने की बातचीत चल रही है।
भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज की शुरुआत नॉटिंघम में 4 अगस्त से होगी। दूसरा टेस्ट मैच 12 अगस्त को लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर खेला जाएगा। तीसरा टेस्ट मैच 25 अगस्त को लीड्स में होगा। चौथा टेस्ट लंदन के ओवल मैदान पर 2 सितंबर से होगा। पांचवां और आखिरी टेस्ट मैच मैनचेस्टर में 10 सितंबर से होगा। भारत का इंग्लैंड दौरा 14 सितंबर को खत्म होगा। 15 सितंबर को टीम इंडिया UAE पहुंच सकती है और तीन दिन क्वारनटीन रहेगी। इसके अगले दिन यानी 19 सितंबर से आईपीएल-14 की दोबारा शुरुआत हो सकती है।