UP News: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने यूपी सरकार पर बड़ा हमला बोला है। उन्होंने ‘कानपुर झोपड़ी अग्निकांड’ मामले को लेकर सरकार को घेरा है। साथ ही डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक का वीडियो शेयर कर पूछा कि, सहानुभूति का सागर बहाते हुए वीडियो बनाने वाले उपमुख्यमंत्री जी ने ये वीडियो देखा कि नहीं?
पढ़ें :- 'बंटोगे तो लुटोगे' बीजेपी सरकार ने किसानों की आय दोगुनी करने की बात कही थी, वो तो नहीं हुआ, कर्ज जरूर दोगुना हो गया : राकेश टिकैत
दरअसल, कानपुर देहात में प्रशासन की टीम अतिक्रमण हटाने गई थी। इस दौरान आग लगने से 44 वर्षीय प्रमिला दीक्षित और उनकी बेटी 19 वर्षीय नेहा दीक्षित की जलकर मौत हो गई। इस घटना के बाद डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने पीड़ित परिवार से वीडियो कॉल पर बातचीत करते हुए उन्हें आश्वासन दिया था कि सरकार उनके साथ खड़ी है और सरकार की तरफ से हर मदद की जाएगी। हालांकि, अब परिवार का आरोप है कि आश्वासन मिलने के बाद भी कोई मदद नहीं मिली।
इस मामले को लेकर अखिलेश यादव ने एक न्यूज चैनल का वीडियो शेयर करते हुए सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि, ‘कानपुर झोपड़ी अग्निकांड’ का पीड़ित परिवार आज भी सरकार के मंत्रियों के झूठे दिलासों और प्रशासन के दावों के बीच बीमार होकर अस्पताल पहुंच गया है। सहानुभूति का सागर बहाते हुए वीडियो बनानेवाले उपमुख्यमंत्री जी ने ये वीडियो देखा कि नहीं?