Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. दिल्ली
  3. कुछ भी कर गुजरने की आग दहक रही है…संसद की सुरक्षा में सेंधमारी करने वाले सागर की डायरी में लिखीं थीं ये बातें…

कुछ भी कर गुजरने की आग दहक रही है…संसद की सुरक्षा में सेंधमारी करने वाले सागर की डायरी में लिखीं थीं ये बातें…

By शिव मौर्या 
Updated Date

नई दिल्ली। संसद की सुरक्षा में सेंधमारी करने वाले आरोपियों से पूछताछ जारी है। एक आरोपी यूपी की राजधानी लखनऊ के आलमबाग क्षेत्र का रहने वाला है, जिसका नाम सागर शर्मा है। पुलिस की जांच में सागर शर्मा की एक डायरी मिलने का दावा किया जा रहा है, जिसमें कई चौंकाने वाली बातें लिखी गयी हैं। डायरी में उसने एक तरफ डर और दूसरी तरफ कुछ भी कर गुजरने की आग भी दहकने का जिक्र किया है। सोशल मीडिया पर डायरी के कई पन्ने भी वायरल हो रहे हैं।

पढ़ें :- Parliament Winter Session Date: संसद का शीतकालीन सत्र 25 नवंबर से होगा शुरू; केंद्रीय मंत्री किरण रिजिजू ने दी जानकारी

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, सागर शर्मा ने अपनी डायरी में कई बातों का जिक्र किया है। इसमें उसने लिखा कि, घर से विदा लेने का समय पास आ गया है। कुछ भी कर गुजरने की आग दहक रही है। इसके साथ ही लिखा कि, काश मैं अपनी स्थिति माता-पिता को समझा सकता, मगर ऐसा नहीं है कि मेरे लिए संघर्ष की राह चुनना आसान है।

इसके साथ ही उसने लिखा कि, पांच वर्षों से उम्मीद लगाए प्रतीक्षा की है कि एक दिन आएगा जब में अपने कर्तव्य की और बढ़ूंगा। दुनिया में ताकतवर व्यक्ति वह नहीं, जो छीनना जानते हैं। ताकतवर व्यक्ति वह है, जो हर सुख त्यागने की क्षमता रखता है।

बता दें कि, बुधवार दोपहर एक बजकर एक मिनट पर लोकसभा में दर्शक दीर्घा से दो युवक कूद गए थे। इसके बादउ हड़कंप मच गया था। हालांकि, बाद में सांसदों ने दोनों युवकों को पकड़कर जमकर पिटाई कर दी थी। वहीं, अब आरोपी पुलिस कस्टडी रिमांड पर हैं, जिनसे पुलिस पूछताछ कर रही है कि आखिरी इनके पीछे वो कौन थे और इनका मकसद क्या था?

 

पढ़ें :- Mobile Network Jammer : दिल्ली के बाजार में खुलेआम बिक रहा था मोबाइल नेटवर्क जैमर; पुलिस-प्रशासन में मचा हड़कंप
Advertisement