नई दिल्ली। भारतीय टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज वसीम जाफर ने इंग्लैंड की टीम की आलोचना की है, क्योंकि मेजबान टीम ने न्यूजीलैंड के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले को जीतने के लिए कोई इरादा जाहिर नहीं किया। वसीम जाफर इस बात से भी दुखी है, क्योंकि न्यूजीलैंड के खिलाफ इंग्लैंड की टीम अपने घरेलू मैदान पर खेल रही थी और रन प्रति ओवर भी ज्यादा नहीं था, बावजूद इसके मेजबान टीम ड्रॉ के लिए खेली।
पढ़ें :- India Squad For T20Is Series: इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज से पांड्या-गिल और जायसवाल का पत्ता कटना तय! इनको मिलेगा मौका
If you won't even try to chase a target of 3.6 an over at home with no WTC points at stake, when will you ever try? Not a good advert for test cricket
#EngvNZ@ECB_cricket pic.twitter.com/K4qzAhoe7L — Wasim Jaffer (@WasimJaffer14) June 6, 2021
दरअसल, लॉर्ड्स टेस्ट मैच का तीसरा दिन बारिश में धुल गया था और मैच के आखिरी दिन ऐसा प्रतीत हुआ कि मैच किसी न किसी नतीजे पर पहुंच सकता है, लेकिन दिन के आखिरी में नतीजा ड्रॉ के रूप में निकला। अगर इंग्लैंड की टीम अपने इरादे जीत के लिए दिखाती तो शायद परिणाम संभव भी हो पाता, क्योंकि टीम को 75 ओवरों में जीत के लिए 273 रन का लक्ष्य मिला था, जिसको हासिल करना टीम ने जरूरी नहीं समझा।
पढ़ें :- IND vs ENG T20I and ODI Series: टेस्ट सीरीज हुई खत्म, अब टी20 और वनडे में दिखेगा टीम इंडिया का एक्शन; जानें- कब और कहां खेले पाएंगे मैच