Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. क्रिकेट
  3. बारिश के चलते भारत बनाम बांग्लादेश मैच का मजा होगा किरकिरा! एंटीगुआ की वेदर रिपोर्ट ने बढ़ाई फैंस की टेंशन

बारिश के चलते भारत बनाम बांग्लादेश मैच का मजा होगा किरकिरा! एंटीगुआ की वेदर रिपोर्ट ने बढ़ाई फैंस की टेंशन

By Abhimanyu 
Updated Date

IND vs BAN, Antigua Weather Report: टी20 वर्ल्ड कप 2024 में आज शनिवार को भारत की भिड़ंत बांग्लादेश की टीम से होने वाली है। यह मैच एंटीगुआ के सर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच में जीत हासिल करने के बाद भारत सेमीफाइनल के लिए अपनी जगह लगभग पक्की कर लेगा, जबकि बांग्लादेश को सेमीफाइनल में अपनी उम्मीदें जिंदा रखने के लिए जीतना बहुत जरूरी है। हालांकि, बारिश की वजह से इस मैच का मजा किरकिरा हो सकता है।

पढ़ें :- David Warner Retirement: ऑस्ट्रेलिया के बाहर होते ही दिग्गज खिलाड़ी का अंतरराष्ट्रीय करियर हुआ खत्म

दरअसल, भारत बनाम बांग्लादेश मैच के दौरान एंटीगुआ में बारिश की संभावना है। अगर बारिश के कारण मैच रद्द होता है, तो दोनों टीमों को एक-एक प्वॉइंट बांटे जाएंगे। एक्यूवेदर के मुताबिक, एंटीगुआ में दिन में 41 प्रतिशत बादल छाए रहने की उम्मीद है जबकि बारिश की संभावना 40 प्रतिशत है। भारतीय समयानुसार एंटीगुआ में शाम 7:30 बजे बारिश की संभावना 46 प्रतिशत है, जबकि रात 8:30 बजे बारिश की संभावना बढ़कर 51 प्रतिशत हो जाएगी। वहीं, रात 11 बजे तक 40 से 30 प्रतिशत बारिश के आसार नजर आ रहे हैं।

बता दें कि इससे पहले 20 जून को एंटीगुआ में ऑस्ट्रेलिया और बांग्लादेश की टीम के बीच सुपर 8 का मैच खेला गया था, इस मैच की दूसरी पारी में बारिश ने रुकावट डाली थी, और दोबारा मैच शुरू नहीं हो पाया। हालांकि, ऑस्ट्रेलिया ने डकवर्थ लुईस नियम के तहत 28 रन से जीत हासिल की थी। ऐसे में शनिवार को खेले जाने वाले मैच में दोनों टीमों को डकवर्थ लुईस नियम को ध्यान में रखना होगा।

Advertisement