Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. मृत बीएलओ के परिजनों को तत्काल आर्थिक सहायता व परिवार में एक सदस्य को सरकारी नौकरी दे सरकार : अजय राय

मृत बीएलओ के परिजनों को तत्काल आर्थिक सहायता व परिवार में एक सदस्य को सरकारी नौकरी दे सरकार : अजय राय

By संतोष सिंह 
Updated Date

लखनऊ। बिंदकी कोतवाली (Bindki Kotwali) के बाग बादशाही खजुहा जनपद फतेहपुर (Fatehpur District) निवासी लेखपाल सुधीर कुमार (Lekhpal Sudhir Kumar) ने एसआईआर (SIR) कार्य की अधिकता व उच्च अधिकारियों के दबाव चलते बीते 25 नवंबर 2025 अपने घर पर पंखे के हुक में रस्सी के फंदे से लटककर आत्महत्या कर ली थी।

पढ़ें :- कफ सिरप में पूरा माफिया तंत्र हावी है मुख्यमंत्री योगी की पूरी कैबिनेट हावी है, जहरीला सिरप पीला कर लोगों की हत्या की गयी

उक्त दुर्भाग्यपूर्ण घटना के विरोध में प्रदेश के लेखपाल संघ ने प्रदेश के सभी जनपदों की तहसीलों में धरना देकर मृतक लेखपाल सुधीर कुमार (Lekhpal Sudhir Kumar) के साथ अपनी संवेदना प्रकट की और जिस तरह से एसआईआर का कार्य हो रहा है उस पर अपना रोष प्रकट किया। लेखपाल संघ ने सुधीर कुमार के परिजनों को आर्थिक सहायता, परिवार में एक सदस्य को सरकारी नौकरी एवं एसआईआर (SIR) की समय सीमा बढ़ाए जाने की मांग की।

उक्त घटना के संज्ञान में आने पर उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष, पूर्व मंत्री अजय राय (Ajay Rai) मृतक लेखपाल सुधीर कुमार (Deceased Lekhpal Sudhir Kumar) के निवास जनपद फतेहपुर पहुंचकर परिजनों से मिलकर अपनी संवेदना प्रकट की थी। साथ ही लेखपाल संघ के तरफ आयोजित धरने में प्रदेश के सभी जनपदों के कांग्रेस के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं को धरने में शामिल होने के लिए निर्देशित भी किया परिणामस्वरूप आज प्रदेश के सभी जनपदों में कांग्रेसजन अपने-अपने जनपदों में आयोजित लेखपालो के धरने में शामिल हुए।

उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी (Uttar Pradesh Congress Committee) के अध्यक्ष आज जनपद देवरिया में एसआईआर (SIR)  के कार्य की अधिकता के दबाव में तबीयत खराब होने से बीएलओ रंजू दुबे (BLO Ranju Dubey) की मौत पर उनके परिजनों को सांत्वना देने के लिए आज जनपद देवरिया पहुंचे। तत्पश्चात प्रदेश अध्यक्ष स्वयं रुद्रपुर जनपद देवरिया में लेखपालों द्वारा आयोजित धरने में शामिल हुए।

इस मौके पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने कहा कि पूरे देश में एसआईआर को लेकर एक अराजक सी स्थिति बन गई है। उच्च अधिकारी बीएलओ (BLO) पर ना सिर्फ काम का दबाव बना रहे हैं बल्कि अनुचित कार्य का भी दबाव बना रहे हैं। प्रदेश में आए दिन कहीं ना कहीं कार्य के दबाव के चलते किसी बीएलओ (BLO) की मौत हो जा रही या फिर वह स्वयं आत्महत्या करने को विवश हो जा रहे हैं। यह स्थिति बहुत ही भयावह है और प्रदेश सरकार और चुनाव आयोग (Election Commission) का आचरण संवेदनहीन है। उत्तर प्रदेश जैसे राज्य में मात्र 1 महीने में एसआईआर की प्रक्रिया पूरी करवाना एक जिद की सिवा कुछ नहीं है। बल्कि सच तो यह है कि चुनाव आयोग (Election Commission) की पूरी प्रक्रिया संशय पैदा कर रही है।

पढ़ें :- मृतक BLO का कार्य बहुत अच्छा था, SIR का मामला सामने आ रहा है, हम सभी पहलुओं पर जाँच कर रहे :- डीएम अनुज कुमार सिंह

श्री राय ने कहा कि प्रदेश में मृत हुए सभी बीएलओ (BLO) के परिजनों को तत्काल आर्थिक सहायात एवं परिवार में किसी एक सदस्य को सरकारी नौकरी प्रदान की जाए। एसआईआर (SIR) की समयसीमा बढ़ाई जाए और बीएलओ (BLO) के साथ मानवीय व्यवहार किया जाए।

Advertisement