उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में एक दुल्हे को रील बनाने के चक्कर में स्टंट करना महंगा पड़ गया। पुलिस ने कार्ऱवाई करते हुए दुल्हे की गाड़ी को सीज कर दिया है।
पढ़ें :- 'बंटोगे तो लुटोगे' बीजेपी सरकार ने किसानों की आय दोगुनी करने की बात कही थी, वो तो नहीं हुआ, कर्ज जरूर दोगुना हो गया : राकेश टिकैत
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार सिर पर पगड़ी पहने दुल्हा अपनी सजी हुई कार पर स्टंट कर रहा था। पुलिस ने काईवाई करते हुए फूलों से सजी कार को सीज कर लिया। पुलिस ने गाड़ी लेकर थाने में खड़ी कर दी। ऐसे में दुल्हे को बिना सजी हुई गाड़ी से ही शादी के लिए जाना पड़ा।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार देवबंद क्षेत्र के गांव भायला के रहने वाले अंकित की बारात बुधवार को सरधना क्षेत्र के गांव कुसावली जा रही थी। दुल्हे की फूलों से सजी कार जब मंसूरपुर पहुंची, तो बस स्टैंड के पास हाईवेे पर दूल्हा कार पर खड़े होकर ड्रोन कैमरे से फोटो खिंचवाने लगा।
इसी दौरान पुलिस ने हाईवे पर स्टंट कर रहे दूल्हे को नसीहत देते हुए गाड़ी को सीज कर थाने में ले जाकर खड़ा कर दिया। जब इसकी जानकारी दूल्हे के परिवार को हुई तो आनन फानन में दूसरी कार का इंतजाम किया और बिना सजी हुई कार से दूल्हा बारात में पहुंचा। मंसूरपुर थानाध्यक्ष आशुतोष कुमार सिंह ने मीडिया को बताया कि एक्सयूवी कार चंडीगढ़ के रहने वाले संदीप सिंह की थी, जिसे सीज कर दिया गया है।