The Kerala Story: फिल्म ‘दे केरला स्टोरी’ को लेकर देशभर में घमासान मचा हुआ है। कुछ लोग इस फिल्म का स्पोर्ट कर रहे हैं तो कुछ लोग इसका विरोध कर रहे हैं। इसके साथ ही कई राज्यों में इस फिल्म को टैक्स फ्री कर दिया गया है। यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने आज इस फिल्म को यूपी में टैक्स फ्री करने की घोषणा कर दी है।
पढ़ें :- UP News: आखिरी बार मिलने के लिए बुलाया, फिर युवती ने प्रेमी का काट दिया प्राइवेट पार्ट
वहीं, अब समाजवादी पार्टी के महासचिव शिवपाल यादव ने इस फिल्म को लेकर कड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि, ‘मनोरंजन’ को ‘मनोरंजन’ के लिए छोड़ दें और सिनेमा व साहित्य का प्रयोग अपने जहरीले एजेंडे को देश पर थोपने के लिए न करें। नफरत की कोख से उपजी कोई भी कला राष्ट्र और समाज के लिए विध्वंसकारी होगी।
'मनोरंजन' को 'मनोरंजन' के लिए छोड़ दें और सिनेमा व साहित्य का प्रयोग अपने जहरीले एजेंडे को देश पर थोपने के लिए न करें।
नफरत की कोख से उपजी कोई भी कला राष्ट्र और समाज के लिए विध्वंसकारी होगी।#TheKerlaStory— Shivpal Singh Yadav (@shivpalsinghyad) May 9, 2023
पढ़ें :- प्रयागराज पहुंचे सीएम योगी ने महाकुंभ की तैयारियों का लिया जायजा, अधिकारियों को दिए अहम निर्देश
अपनी कैबिनेट के साथ सीएम देखेंगे फिल्म
बता दें कि, योगी सरकार ने फिल्म द केरल स्टोरी को यूपी में टैक्स फ्री कर दिया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ खुद भी अपनी कैबिनेट के साथ 12 मई को ये फिल्म देखने के लिए जाएंगे। फिल्म को अलग-अलग राज्यों में टैक्स फ्री करने पर विवाद हो रहा है। वहीं, पश्चिम बंगाल में फिल्म को बैन भी कर दिया गया है।