हर व्यक्ति शेर को देखने की ख्वाहिश रखता है। कहा जाता है कि घने जंगलों और नेशनल पार्क में टूरिस्ट खासतौर पर बिग कैट्स को देखने के लिए दूर-दूर से आते हैं, वहीं एक पार्क में कुछ टूरिस्ट धूमन के लिए गए थे। जहां ओपन टूरिस्ट वाहन में शेर के अचानक घुसने का एक वीडियो सामने आया है। आइए आपको दिखाते हैं फिर आगे क्या हुआ।
पढ़ें :- Viral video: आगरा में थाने के सामने महिला को अचानक उठा प्रसव दर्द, पुलिसकर्मियों ने सड़क पर कराया डिलीवरी
Unexpected act!pic.twitter.com/XRRx2RIQwT
— Figen (@TheFigen) April 21, 2022