नई दिल्ली: कोरोना महामारी के कारण देश का प्रत्येक वर्ग ग्रसित है है। कोरोना के प्रकोप का दर्दनाक रूप प्रतिदिन सामने आ रहा है। इस के चलते जिस स्टार ने अपने काम से हर किसी को दिल जीता वह हैं सोनू सूद। पिछले वर्ष से ही प्रवासी मजदूरों को उनके घर पहुंचाने से लेकर मौजूदा हालातों में लोगों को दवाइयां तथा ऑक्सीजन दिलवाने तक के एक प्रयास में सोनू आगे रहे हैं। अब सोनू को अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा का साथ मिल गया है।
पढ़ें :- Tamanna Bhatia Hot Pic: तमन्ना भाटिया स्लीक आउटफिट में शेयर की हॉट तस्वीरें
वही सभी को पता है कि प्रियंका चोपड़ा भी लोगों की सहायता के लिए कभी भी पीछे नहीं हटती हैं। ऐसे में अब सोनू सूद ने कोरोना महामारी से अनाथ हुए बच्चों की देखभाल के लिए क़दम उठाने की पहल की है, जिसमें उन्हें प्रियंका चोपड़ा का साथ मिला है। हाल ही में प्रियंका चोपड़ा ने सोनू के विज़न का समर्थन करते हुए प्रदेश और केंद्र सरकारों से इस पर ध्यान देने का आग्रह किया है।
सोमवार को देसी गर्ल ने सोनू के एक वीडियो को साझा किया। जिसमें उन्होंने कहा कि प्रदेश तथा केंद्र सरकारों को ऐसा कोई नियम बनाना चाहिए, जिसके तहत उन बच्चों की स्कूल से कॉलेज तक की शिक्षा फ्री की जा सके, जिन्होंने कोरोना के कारण अपने माता-पिता को खो दिया है।
.@SonuSood #EveryLifeMatters https://t.co/fpDKac1PSx pic.twitter.com/cHvpOuZEvp
— PRIYANKA (@priyankachopra) May 3, 2021
पढ़ें :- पुलिस से बचकर भागे Ram Gopal Varma, आंध्र प्रदेश के सीएम पर आपत्तिजनक कमेंट करना पड़ा भारी
वही ऐसे में प्रियंका ने सोनू के इस वीडियो पर प्रतिक्रिया दी है। प्रियंका ने सोशल मीडिया पर लिखा है कि आप लोगों ने कभी विज़नरी समाज सेवक के बारे में सुना है? मेरे साथी सोनू सूद वही हैं। वह आगे के बारे में सोचकर योजना करते हैं। क्योंकि इस महामारी का असर तो शायद लंबे वक़्त तक रहे। ऐसे में कोरोना हर उन बच्चों के लिए डरावनी कहानी है जिन्होंने महामारी में अपने माता-पिता को खोया है। जिसकी वजह से उनकी शिक्षा बंद हो सकती है।