Covid update: देश में कोरोना के केस में लगातार कमी देखने को मिल रही है। पिछले 24 घंटो में कोरोना के 2 लाख 09 हजार 918 नए मामले दर्ज हुए और 959 मरीजों की मौत हुई। जबकि इस दौरान 2 लाख 62 हजार 628 लोग कोविड को मात देकर ठीक भी हो गए।
पढ़ें :- मनमोहन सिंह का अंतिम संस्कार वहीं हो जहां स्मारक बनाया जा सके...कांग्रेस अध्यक्ष ने पीएम मोदी को लिखा पत्र
कोरोना वैक्सीन की अब तक 166.03 करोड़ ज्यादा डोज लगाई जा चुकी हैं। वहीं, देश भर में रविवार को 13 लाख 31 हजार198 कोरोना टेस्ट हुए। अब तक 72.89 करोड़ से ज्यादा कोविड टेस्ट हो चुके हैं। कोरोना महामारी के खिलाफ पूरे देश में वैक्सीनेशन कैंपेन जारी है।
गौरतलब है कि राजस्थान में रविवार को कोरोना के 10,061 नए मामले सामने आए, जबकि संक्रमण से 21 मरीजों मौत हो गई।
जबकि मध्य प्रदेश में रविवार को कोरोना के 9,59,439 मामलें सक्रिय है। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने कहा कि पिछले 24 घंटों में प्रदेश में महामारी की वजह से नौ लोगों की मौत हुई है।