नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने भाजपा (BJP) के संसदीय दल की बैठक में विपक्षी दलों पर जमकर निशाना साधा। प्रधानमंत्री ने विपक्ष के नए नाम INDIA पर निशाना साधते हुए और कहा कि ईस्ट इंडिया कंपनी में भी इंडिया था और इंडियन मुजाहिदीन में भी इंडियन है लेकिन सिर्फ इंडिया नाम रखने से इंडिया नहीं हो जाता। पीएम मोदी के इस बयान पर कांग्रेस की तरफ से लगातार निशाना साधा जा रहा है। मल्लिकाजुर्न खरगे और राहुल गांधी ने इस मामले में पलटवार किया है। इस बीच प्रियंका गांधी ने ट्वीट कर पीएम मोदी पर निशाना साधा है।
पढ़ें :- पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का निधन, दिल्ली एम्स में ली आखिरी सांस
प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) ने ट्वीट कर लिखा है कि, प्रधानमंत्री जी इतनी नकारात्मकता क्यों? Indian National Developmental Inclusive Alliance (INDIA) के मूल में संविधान की भावना है। देश के युवाओं को रोजगार, जनता को महंगाई से राहत, हर तबके की खुशहाली, किसानों-श्रमिकों की भलाई, महिलाओं को सुरक्षा व सहायता, देश में एकता, प्रेम व शांति का सकारात्मक एजेंडा है।
प्रधानमंत्री जी इतनी नकारात्मकता क्यों?
Indian National Developmental Inclusive Alliance (INDIA) के मूल में संविधान की भावना है। देश के युवाओं को रोजगार, जनता को महँगाई से राहत, हर तबके की खुशहाली, किसानों-श्रमिकों की भलाई, महिलाओं को सुरक्षा व सहायता, देश में एकता, प्रेम व…
— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) July 25, 2023
पढ़ें :- बापू का प्रिय भजन गाने पर भाजपा नेताओं ने लोकगायिका देवी जी को माफी मांगने पर मजबूर किया : प्रियंका गांधी
इसके साथ ही लिखा है कि, राजनीति के चलते INDIA के लिए आपने नकारात्मक और अपमानजनक रूख अपना रखा है। बार बार देश के नाम के साथ नकारात्मक मायने जोड़ना आपके पद की गरिमा के प्रति उचित नहीं है। देश के लोग नकारात्मक नहीं, सकारात्मक राजनीति चाहते हैं। संसद में मणिपुर पर देश आपकी बात सुनना चाहता है। देश महंगाई और बेरोज़गारी पर जवाब चाहता है।