नई दिल्ली। कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) इन दिनों अमेरिका दौरे पर हैं। इस दौरान वो लगातार भाजपा सरकार पर निशाना साध रहे हैं। इस बीच उन्होंने कहा कि जिस तरह से अपने कर्नाटक में भाजपा को हराया, इस तरह अन्य चुनावों में उनको हराया जा सकता है। मीडिया रिपोर्ट की माने तो, राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने कहा कि ना सिर्फ कांग्रेस पार्टी बल्कि देश के लोग भाजपा (BJP) की नफरत भरी विचारधारा को हराएंगे।
पढ़ें :- 'बंटोगे तो लुटोगे' बीजेपी सरकार ने किसानों की आय दोगुनी करने की बात कही थी, वो तो नहीं हुआ, कर्ज जरूर दोगुना हो गया : राकेश टिकैत
बता दें कि, वॉशिंगटन और सैन फ्रांसिस्को के बाद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) न्यूयॉर्क पहुंचे। जहां शनिवार को इंडियन ओवरसीज कांग्रेस-यूएसए द्वारा आयोजित कार्यक्रम में राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने कहा कि हमने कर्नाटक में यह करके दिखाया है कि हम भाजपा को हरा सकते हैं। हमने ना सिर्फ भाजपा को हराया बल्कि उसे धूल में मिला दिया। उन्होंने कहा कि कर्नाटक चुनाव में भाजपा (BJP) से सभी उपाय किया। उनके साथ मीडिया था, हमारे मुकाबले उनके पास 10 गुना ज्यादा पैसे थे, एजेंसियां थी लेकिन उसके बावजूद हमने उन्हें हरा दिया।
मैं बताना चाहता हूं कि अब तेलंगाना के चुनाव में भी हम उन्हें हराएंगे। मीडिया रिपोर्ट की माने तो न्यूयॉर्क के कार्यक्रम में राहुल गांधी ने कहा कि चुनाव के बाद तेलंगाना में भाजपा (BJP) को ढूंढना मुश्किल हो जाएगा। इस कार्यक्रम में भारतीय मूल के समुदाय के अलावा न्यूयॉर्क के मेयर एरिक एडम्स भी मौजूद थे। अपने संबोधन में राहुल गांधी ने कहा कि ना सिर्फ तेलंगाना में बल्कि राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ में भी हम कर्नाटक जैसा प्रदर्शन करेंगे।