चंडीगढ़। 250 रिश्ते आए हैं नूर को, लेकिन किससे शादी करेगा वो? विवाह कराने को लेकर अनुरोध करते अभिनेता की दास्तां है ये फिल्म। विवाह उसके जीवन की एक बड़ी समस्या है, यह निर्माता विभा दत्ता खोसला की पंजाबी फिल्म “मेरा व्याह करा दो”(Mera Vyah Kra Do) की कहानी का आधार है, जिसका पोस्टर आज लॉन्च किया गया है।
पढ़ें :- Hina Khan pic: Third Stage Breast Cancer से जूझ रही Hina Khan ने कराया हॉट फोटोशूट
यह फिल्म मैक्सर मूवीज(Maxer Movies) के बैनर तले बनी है और विभा दत्ता खोसला द्वारा निर्मित है, कहानी की पटकथा और निर्देशन सुनील खोसला ने किया है। मुख्य कलाकार दिलप्रीत ढिल्लों और मैंडी, साथ में हॉबी धालीवाल, रूपिंदर रूपी, सनी गिल, संतोष मल्होत्रा, विजय टंडन, रेणु मोहाली, गोनी सागू, परमिंदर गिल, ओनिका, नविया सिंह और इंट्रोडूसिंग मनजोत सिंह और आरती शर्मा।
गुरमीत सिंह, जेएसएल सिंह, गुरमोह और शमिता भाटकर द्वारा संगीत दिया गया है, कुलदीप कंडियारा, विजय धाम्मि और जंग संधू के बोल है, गायक- मन्नत नूर, ज्योति नूरन, शिप्रा गोयल, गुरमीत सिंह और वज़ीर सिंह, अभिजीत वघानी है। यह राजू चड्ढा(Raju Chadhdha) की प्रस्तुति है।