Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. जनता पूछ रही है उप्र में कोई स्वास्थ्य मंत्री है भी या नहीं? अखिलेश यादव ने एंबुलेंस की वीडियो शेयर करते हुए साधा निशाना

जनता पूछ रही है उप्र में कोई स्वास्थ्य मंत्री है भी या नहीं? अखिलेश यादव ने एंबुलेंस की वीडियो शेयर करते हुए साधा निशाना

By शिव मौर्या 
Updated Date

लखनऊ। समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने भाजपा सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने प्रदेश की स्वास्थ्य व्यवस्था पर सवाल खड़ा करते हुए कहा कि, स्वास्थ्य मंत्रालय दवाई व जांच माफ़ियाओं से सांठगांठ, डॉक्टरों की नियुक्ति-तबादले में घपले के अलावा भी कोई काम करेगा या नहीं? इसके साथ ही उन्होंने एंबुलेंस को धक्का देते हुए एक वीडियो को भी शेयर किया है।

पढ़ें :- केशव मौर्य ने अखिलेश यादव पर साधा निशाना, कहा-संभल मामले में धैर्य और शांति की अपील करने के बजाय दे रहे भड़काऊ बयान

अखिलेश यादव ने एक व्यक्ति शेयर करते हुए लिखा कि, उप्र में अस्पताल के वार्डों में कुत्ते, परिसर में सांड और एंबुलेंस ख़राब और नदारद है जांच-दवाई, डॉक्टर और स्टाफ़…जनता पूछ रही है कि, उप्र में कोई स्वास्थ्य मंत्री है भी या नहीं? ⁠भाजपा सरकार में उप्र में एक भी नया ज़िला अस्पताल क्यों नहीं बना?

इसके साथ ही उन्होंने पूछा, ⁠दवाई की क़िल्लत कब दूर होगी? ⁠जांच की मशीनें कब ठीक होंगी? स्वास्थ्य मंत्रालय दवाई व जांच माफ़ियाओं से सांठगांठ, डॉक्टरों की नियुक्ति-तबादले में घपले के अलावा भी कोई काम करेगा या नहीं? ⁠प्राइवेट एंबुलेंसवालों से लेन-देन के बदले भाजपावाले कब तक मुफ़्त एंबुलेंस को चलने नहीं देंगे? जनता ही अगले चुनाव में भाजपा सरकार का पूरा, पक्का और तसल्लीबख़्श इलाज करेगी।

 

 

पढ़ें :- संभल हिंसा पर अखिलेश यादव ने सरकार को घेरा, कहा-चुनाव में इनकी धांधली न पकड़ी जाए इसलिए जानबूझकर इन्होंने घटना कराई
Advertisement