यरूशलेम। इजराइल और हमास के बीच बीते 10 मई से संघंर्ष जारी है। इस जंग में अब तक सैकड़ों लोगों की मौत हो चुकी है। ये संघर्ष दुनिया भर की मीडिया में सुर्खिया बना हुआ है। इस बीच अल जजीरा टीवी की एक महिला रिपोर्टर इस संघर्ष को कवर करने के लिए पहुंची थी, लेकिन तभी हुए रॉकेट हमले में ये महिला पत्रकार और उसकी टीम के अन्य सदस्य बाल-बाल बच गए।
पढ़ें :- देश के युवा कारोबारी रोहन मीरचंदानी की 42 साल की उम्र में हार्ट अटैक से मौत, एपिगैमिया के थे सह संस्थापक
बता दें कि महिला पत्रकार एक बिल्डिंग की छत पर खड़ी होकर रिपोर्टिंग कर रही थी। इस बीच, गाजा शहर के मध्य भाग में एक बहुमंजिला इमारत इजराइली हवाई हमले की चपेट में आ गई। महिला पत्रकार अपने सामने इमारत पर हमले से बुरी तरह से घबरा गई और अपनी जान बचाने लिए छत से नीचे की ओर भागने लगी। उसके साथ टीम के अन्य सदस्यों में हड़कंप मच गया है।
Al Jazeera @AJEnglish journalist reports live as building hit by #Israel airstrike pic.twitter.com/sJxOmDgGba
— CGTN (@CGTNOfficial) May 13, 2021
पढ़ें :- पूर्व सीएम वसुंधरा राजे के काफिले के साथ बड़ा हादसा, बाइक सवार को बचाने में पलटी बुलेरो
बता दें कि इस समय पूरी दुनिया कोरोना से लड़ रही है, लेकिन इजरायल और फ़िलिस्तीन एक अलग जंग लड़ रहे हैं। इजरायल और फिलिस्तीन के बीच मजबूत रॉकेट हमले जारी हैं। इजरायल और फिलिस्तीनी चरमपंथी समूह हमास एक-दूसरे पर रॉकेट हमले करते रहे हैं।
रॉकेट हमले में कई इमारतें ध्वस्त हो गई हैं। इज़राइल का दावा है कि हमास ने अब तक 1,500 रॉकेट दागे हैं। इजरायल ने भी जवाबी कार्रवाई की है, जिसमें 65 से अधिक फ़िलिस्तीनी मारे गए हैं। इजरायली हवाई हमले में हमास के 11 शीर्ष कमांडर मारे गए हैं।