पर्दाफाश न्यूज़ ब्यूरो महराजगंज :: महराजगंज जिले के पनियरा विधानसभा क्षेत्र के मुजुरी में कैबिनेट मंत्री संजय निषाद ने एक चुनावी जनसभा को संबोधित किया. निषाद पार्टी के अध्यक्ष ने अपने संबोधन में कहा कि, देश और प्रदेश में डबल इंजन की सरकार ने गरीबों को परेशान करने वाले गुंडे और माफिया को या जेल में डाल दिया है या मिट्टी में मिलाने का कार्य किया है. सरकार ने समाज में भयमुक्त वातावरण बनाया है. निषाद ने यह भी कहा कि, मोदी सरकार ने आपके बेटे को सम्मान देने का कार्य किया है. आज हम थाने जाते हैं तो हमें निषादराज कहकर सम्मान दिया जाता है. कभी हम लोगों को केवट कहकर बुलाया जाता था और अपमानित किया जाता था. भाजपा सरकार में निषाद समाज का सम्मान बढ़ा है. निषाद समाज भाजपा और मोदी के साथ है.
पढ़ें :- चोर से कहे चोरी करो और जनता से कहे जागते रहो...मोहन भागवत के बयान पर स्वामी प्रसाद मौर्य का तीखा तंज
संजय निषाद ने लोगों से अधिक से अधिक संख्या में मतदान करने का आग्रह किया. साथ ही उन्होंने कहा कि, सपा और बसपा के हाथ में सरकार आई तो यह देश बेच देंगे. उन्होंने यह भी कहा कि चालीस सालों तक सपा बसपा और कांग्रेस ने मछुआरों के आरक्षण को लटकाया. प्रधानमंत्री ने हमेशा मुझे सम्मान देकर निषादों को सम्मान दिया है. मैंने हमेशा अपने समाज की लाचारी, बेगारी दूर करने प्रयास किया है. निषाद राज का किला बन रहा है जो मोदी जी की देन है.
सपा पर निशाना साधते हुए मंत्री निषाद ने कहा कि आज समाजवादी पार्टी समाप्त पार्टी बन चुकी है. पावर चाहिए तो भाजपा को फिर से सत्ता में वापस लाना होगा. जनसभा को संबोधित करते हुए पंकज चौधरी ने कहा कि, महराजगंज में रेल लाइन स्वीकृत हो चुकी है. एएसआई से राम ग्राम के सर्वे का डिमांड किया था. जल्द ही खुदाई शुरू होगी और महराजगंज विश्व भर में विख्यात हो जाएगा.
महराजगंज ब्यूरो प्रभारी विजय चौरसिया कि रिपोर्ट