Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. यूपी में 37 साल बाद हो रही है बहुमत वाली सरकार की वापसी, योगी ने अंधविश्वास को धता बताकर रचा इतिहास

यूपी में 37 साल बाद हो रही है बहुमत वाली सरकार की वापसी, योगी ने अंधविश्वास को धता बताकर रचा इतिहास

By संतोष सिंह 
Updated Date

लखनऊ। यूपी के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ (Yogi Adityanath) ने 10 मार्च को जारी मतगणना में विपक्ष का सूपड़ा साफ कर दिया है। तमाम अंधविश्वास को धता बताते हुए प्रदेश की सियासत में योगी ने नया इतिहास रच दिया है। विधानसभा चुनावों में सीएम योगी के नेतृत्‍व में बीजेपी शानदार बहुमत के साथ एक बार फिर से सत्‍ता के बेहद करीब पहुंचती दिख रही है।

पढ़ें :- हार का डर सताने लगा तो अरविंद केजरीवाल यूपी और बिहार के लोगों के खिलाफ कर रहे अनर्गल बयानबाजी : जेपी नड्डा

आबादी के लिहाज से देश की सबसे बड़े सूबे यूपी में करीब 37 साल बाद बहुमत सरकार की वापसी हो रही है। योगी आदित्‍यनाथ ने इस जीत के साथ न केवल विपक्ष का सूपड़ा साफ कर दिया है, बल्कि पार्टी के अंदर अपने विरोध‍ियों की बोलती बंद कर दी है। सीएम योगी अपने गढ़ गोरखपुर में बड़ी जीत की ओर बढ़ रहे हैं।

बता दें कि साल 1985 में कांग्रेस पार्टी के मुख्‍यमंत्री जीबी पंत की मुख्‍यमंत्री के रूप में वापसी के करीब 37 साल बाद बीजीपी की सरकार की लगातार वापसी होने जा रही है। मार्च 2017 में सत्ता की कमान संभालने के बाद यूपी की ‘फिजा’ बदली-बदली सी नजर आने लगी। साढ़े चार साल पहले योगी के मुख्यमंत्री बनते ही सबसे पहली चोट अपराधियों व माफियाओं पर की गई। इसी वजह से योगी की छवि एक ‘बुलडोजर बाबा’ की बनी।

यही नहीं योगी ने अपने कार्यकाल के दौरान कई बार नोएडा जाकर यह मिथक भी तोड़ दिया कि वहां जाने से सीएम की वापसी नहीं होती है। मुख्यमंत्री योगी ने अपने कार्यकाल के दौरान यूपी पुलिस की कार्यप्रणाली में सुधार करते हुए वर्षों से चल रहे पुलिसकर्मियों की रिक्तता को भर्तियों के माध्यम से पूरा किया। उत्‍तर प्रदेश में सर्विलांस सिस्टम मजबूत हुआ, गोरखपुर में विधि विज्ञान प्रयोगशाला को मंजूरी दी गई, साइबर अपराधों के लिए कई जिलों में साइबर थानों, नए थानों, महिला पुलिस चौकियों की स्थापना की गई। इसके अलावा कमिश्नरेट प्रणाली का रास्ता खोला गया और डायल 112 में पीआरवी का बाइक दस्ता लाकर उसे संकरी गलियों तक पहुंचाया गया।

 

पढ़ें :- Lucknow News: मृत्युंजय गैस पर मनाया गया ग्राहक दिवस, संचालक ने बताए सुरक्षा के उपाय

यूपी में शानदार प्रदर्शन से बीजेपी में बढ़ा योगी का कद

यूपी चुनाव में शानदार जीत से सीएम योगी का कद अब बीजेपी में बहुत बढ़ गया है। इसके असर साल 2024 के लोकसभा चुनाव में भी देखने को मिलेगा। पश्चिमी उत्तर प्रदेश में बीजेपी के प्रदर्शन से साफ है कि किसान आंदोलन से बहुत बड़ा नुकसान नहीं हुआ है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गोरखपुर सीट से 40 हजार वोटों से आगे हैं और उनकी जीत सुनिश्चित है। सीएम योगी ने एक मीडिया कार्यक्रम में यूपी की सत्ता में वापसी की बात कही थी। इस दौरान पूछा गया था कि 35 साल में यूपी में किसी सीएम की वापसी नहीं हुई है। इस पर योगी ने जवाब दिया था- मैं आऊंगा ना। आगे बात करते हुए योगी ने कहा था कि हम आए ही हर रिकॉर्ड तोड़ने के लिए हैं।

Advertisement