नई दिल्ली। आइसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के पहले एडिशन में शानदार खेल दिखाकर फाइनल तक पहुंचने वाली भारतीय टीम को न्यूजीलैंड के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा। टूर्नामेंट के दूसरे एडिशन में टीम इंडिया को किन टीमों के खिलाफ खेलना है इसका कार्यक्रम सामने आ गया है।
पढ़ें :- चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले भारत दुबई में खेलेगा एक प्रैक्टिस मैच, जानें- किस टीम से होगी भिड़ंत
भारत को 6 टीमों के खिलाफ कुल 19 टेस्ट मैच खेलना है। घर पर पहली सीरीज में टीम इंडिया न्यूजीलैंड के खिलाफ ही खेलने वाली है। भारत को इंग्लैंड, न्यूजीलैंड, साउथ अफ्रीका, श्रीलंका, ऑस्ट्रेलिया और बांग्लादेश के खिलाफ खेलना है।