मुंबई: लेखक निर्देशक करण राज़दान की फ़िल्म ‘हिंदुत्व’ के अंतिम दिन की शूटिंग मुम्बई के फ़िल्म सिटी स्टूडियो में भव्य पैमाने पर की गई जिसमें अनूप जलोटा, आशीष शर्मा और अंकित राज ने हिस्सा लिया। करण राजदान क्रिएटिव्स द्वारा प्रोड्यूज़ की गई इस फ़िल्म की पूरी शूटिंग उत्तराखंड में अलग अलग स्थानों पे की गई है। अनूप जलोटा ने बताया कि हिंदुत्व एक बहुत ही इमोशनल और स्ट्रांग सिनेमा है। फ़िल्म में मेरा रोल और मेरे डायलॉग झिंझोड़ देने वाले हैं।
पढ़ें :- Rashmika Mandana health update: जिम में घायल हुई श्रीवल्ली, रश्मिका ने पोस्ट शेयर कर दी हेल्थ अपडेट
आपको बता दें, फ़िल्म ऋषिकेश में ही पूरी हो गई थी मगर थोड़ी सी शूटिंग बाकी थी जो हमने फिल्मसिटी स्टूडियो में करके इसका फिल्मांकन कम्प्लीट कर लिया है। हालांकि मैं सिंगर हूँ लेकिन डायरेक्टर्स मुझे एक्टिंग के लिए भी याद करते हैं। पाताल लोक और साईं बाबा में मेरे अभिनय को लोगों ने सराहा और अब हिंदुत्व कर रहा हूं। जिससे काफी उम्मीदें हैं। मैं फ़िल्म में हीरो के पिता का रोल कर रहा हूं जो समाज का एक सम्मानित व्यक्ति है। मेरे और बेटे के बीच कुछ ऐसे संवाद हैं जो दर्शकों के दिलों को छुएंगे।
अंकित राज ने कहा कि फिल्मसिटी में फ़िल्म का बेहद इम्पोर्टेन्ट सीन शूट हुआ है जो इंटरवल के आसपास आने वाला है। मैं अभी रिवील नहीं कर सकता कि क्या सीन है मगर दर्शक इसे फ़िल्म में बेहद मजेदार पाएंगे। ऋषिकेश, उत्तराखंड में हमारा 40 दिनों का शेड्यूल था जिसका अनुभव कमाल का रहा है। मैं फ़िल्म में यूनिवर्सिटी के लीडर समीर सिद्दीकी का रोल कर रहा हू। वह एक सीरियस इंसान है जो कभी मस्ती करते या जोक सुनाता नहीं दिखाई देगा। ये फ़िल्म मेरे करियर के लिए टर्निंग पॉइंट होगी क्योंकि यह एक बड़ी कमर्शियल फ़िल्म है।
आशीष शर्मा ने बताया कि फ़िल्म का थोड़ा सा पैच वर्क रह गया था जिसे हमने मुम्बई में शूट किया हालांकि बारिश भी होने लगी थी मगर यह पूरी जर्नी मजेदार और यादगार रही क्योंकि बड़े मुश्किल हालात में हमने इस सिनेमा को शूट किया है। मैं फ़िल्म के निर्देशक करण राजदान का शुक्रिया अदा करता हूँ कि उन्होंने हम पर भरोसा किया और हमारे कंधे पर इतनी बड़ी जिम्मेदारी दी।
पढ़ें :- video: पैपराजी ने रोका सोनाक्षी सिन्हा का रास्ता, एक्ट्रेस हुई आगबबूला
फ़िल्म के तमाम को एक्टर्स अंकित राज, अनूप जलोटा, सोनारिका भदोरिया, दीपिका चिखलिया वंडरफुल रहे हैं। खास कर सोनारिका के साथ वर्किंग एक्सपीरिएंस कमाल का रहा क्योंकि उनके साथ मैंने एक शो किया है। बड़ी खूबसूरत और बेहतरीन अदाकारा हैं, उनके साथ हमेशा काम करके मजा आता है। अंकित राज भी बेहतरीन को एक्टर हैं। मैं खुद को खुशकिस्मत मानता हूं कि मुझे अनूप जलोटा और दीपिका चिखलिया के साथ स्क्रीन शेयर करने का मौका मिला। फ़िल्म का टाइटल सांग “हिंदुत्व है..” बहुत ही एनर्जेटिक सांग है।
फ़िल्म के डायरेक्टर करण राजदान ने कहा कि आज हमने इस फ़िल्म की शूटिंग कम्प्लीट कर ली है। इसकी जर्नी बेहद मेमोरेबल रही है। उत्तराखंड के मुख्य मंत्री श्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने फ़िल्म हिंदुत्व का मुहूर्त क्लैप दिया और वहां हमने फ़िल्म को चालीस दिनों तक शूट किया। गौरतलब है कि फ़िल्म हिंदुत्व के मुख्य कलाकार टीवी के जानेमाने एक्टर आशीष शर्मा, सोनारिका भदोरिया, अंकित राज, भजन सम्राट अनूप जलोटा, दीपिका चिखलिया, गोविन्द नामदेव, सतीश शर्मा हैं। संगीत रवि शंकर ने दिया है और गीत श्वेता राज द्वारा लिखे गए हैं।