Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. नौतनवां के युवक को गोली मारने वाले छह बदमाशों पर गैंगस्टर,हत्या व लूट के आरोपी है सभी

नौतनवां के युवक को गोली मारने वाले छह बदमाशों पर गैंगस्टर,हत्या व लूट के आरोपी है सभी

By विजय चौरसिया 
Updated Date

गोरखपुर: गोरखपुर में मानीराम क्रॉसिंग के पास 4 नवंबर 2021 को नौतनवां के प्रशांत जायसवाल से मारपीट और गोली मारने के छह आरोपियों पर पुलिस ने रविवार को गैंगस्टर का केस दर्ज कर लिया। डीएम से अनुमति के बाद चिलुआताल पुलिस ने कार्रवाई की है। हमले में प्रशांत जायसवाल घायल हो गए थे।

पढ़ें :- UP Cabinet : योगी कैबिनेट ने उच्च शिक्षा को नई दिशा, लिए दो महत्वपूर्ण फैसले,एक और निजी विश्वविद्यालय को मिली मंजूरी

जानकारी के मुताबिक, चिलुआताल क्षेत्र के मोहरीपुर चौहाल टोला निवासी मनोज चौहान उस गैंग का सरगना है। उस पर चिलुआताल, रामगढ़ताल, पीपीगंज व कैंट थाने में हत्या की कोशिश व लूट समेत अन्य गंभीर धाराओं में 14 मुकदमे दर्ज हैं। गैंग के सदस्य मोहरीपुर चौहान टोला निवासी सुनील उर्फ बहादुर चौहान पर छह, मोहरीपुर बाजार निवासी वीरेंद्र कसौधन पर दो, मोहरीपुर तरहवा निवासी मनोज साहनी पर आठ, बेलघाट क्षेत्र के सिधवाना निवासी सोनू मिश्रा उर्फ विनोद उर्फ अजीत मिश्रा पर 13 और बेलघाट क्षेत्र के चाईपुर गांव निवासी विकास पाठक उर्फ दीपू पर जिले के अलग-अलग थानों में चार मुकदमे दर्ज हैं।

ये सभी शातिर किस्म के बदमाश हैं। एसपी नार्थ ने बताया कि यह गैंग आर्थिक लाभ के लिए आपराधिक घटनाओं को अंजाम देता था। सभी आरोपियों पर पहले से कई केस दर्ज हैं। आरोपियों के संपत्तियों का ब्योरा भी जुटाया जा रहा है, जिसे कुर्क किया जाएगा।

जालसाजी के दो आरोपियों पर गैंगस्टर
जालसाजी के दो आरोपियों पर बेलघाट पुलिस ने गैंगस्टर का केस दर्ज कर लिया। डीएम से अनुमोदन के बाद पुलिस ने गिरोहबंद करने की कार्रवाई की। एसपी साउथ अरुण कुमार सिंह ने बताया कि झंगहा क्षेत्र के पोछिअहवा गांव के टोला नटुआ निवासी प्रेमनाथ इस गैंग का सरगना है।

वह अपने गांव के ही राजकुमार निषाद के साथ क्षेत्र में लोगों को अपने झांसे में लेकर धोखाधड़ी की घटना को अंजाम देता था। उनके खिलाफ बेलघाट थाने में पहले से जालसाजी का केस दर्ज है।

पढ़ें :- सपा की पुनर्मतदान की मांग साबित करती है कि उत्तर प्रदेश में खिल चुका है कमल : केशव मौर्य
Advertisement