लखनऊ। कश्मीर से कश्मीरी पंडितों के पलायन के मुद्दे पर बनी फिल्म द कश्मीर फाइल्स की स्टार कास्ट ने आज लखनऊ में उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की है। फिल्म के अभिनेता निर्देशक समेत पूरी टीम ने योगी आदित्यनाथ से उनके लखनऊ स्थित सरकारी आवास पर मुलाकात की। योगी आदित्यनाथ से मिलने वालों में फिल्म में कश्मीरी पंडीत के रुप में नजर आये अनुभवी अभिनेता अनुपम खेर, अभिनेत्री पल्लवी जोशी और निर्देशक विवेक अग्निहोत्री प्रमुख रहे।
पढ़ें :- ‘Her Skill Her Future’ पहल ने विधवा महिलाओं के जीवन में सकारात्मक परिवर्तन का रास्ता बनाया
फिल्म #TheKashmirFiles मजहबी कट्टरता व आतंकवाद की अमानवीय विभीषिका को निर्भीकता से प्रकट करती है।
निःसंदेह यह चलचित्र समाज व देश को जागरूक करने का काम करेगा।
ऐसी विचारोत्तेजक फिल्म निर्माण के लिए पूरी टीम को बधाई देता हूं।@AnupamPKher @vivekagnihotri pic.twitter.com/Bd72cdPFfM
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) March 20, 2022
पढ़ें :- Lucknow News: लखनऊ में बढ़ी कक्षा 8 तक के स्कूलों की छुट्टियां, जाने अब कब खुलेंगे स्कूल
फिल्म की स्टारकास्ट से इस मुलाकात के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि फिल्म #TheKashmirFiles मजहबी कट्टरता व आतंकवाद की अमानवीय विभीषिका को निर्भीकता से प्रकट करती है। निःसंदेह यह चलचित्र समाज व देश को जागरूक करने का काम करेगा। ऐसी विचारोत्तेजक फिल्म निर्माण के लिए पूरी टीम को बधाई देता हूं। बता दें कि यह फिल्म सन 1990 में कश्मीर से हुई कश्मीरी पंडितों के पलायन के मुद्दे पर बनाई गयी है। इस समय में फिल्म काफी चर्चा में है। देश के कई राज्यों में फिल्म को टैक्स फ्री कर दिया गया है। उत्तरप्रदेश में भी फिल्म टैक्स फ्री है।