नई दिल्ली। देश में कोविड के केसों में आए दिन वृद्धि देखने को मिल रहा है। कोरोना की तीसरी लहर अपने पीक की ओर बढ़ रही है। स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबुक, बीते 24 घंटों में करीब 2.7 लाख नए पॉजिटिव केस सामने आए हैं और साथ ही रिकवरी में 1.22 लाख लोगों ने कोरोना को मात दी है।
पढ़ें :- Promotion of IAS officers : योगी सरकार ने 95 आईएएस अधिकारियों को दिया क्रिसमस गिफ्ट, 18 बने सचिव, पढ़िए लिस्ट
स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से जारी आंकड़ो के अनुसार भारत में बीते 24 घंटे में 2 लाख 68 हजार 833 नए केस सामने आए हैं। जबकि 1 लाख 22 हजार 684 मरीज स्वस्थ हुए हैं। देश में अब तक कुल 3,49,47,390 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं।
टेस्टिंग और टीकाकरण पर भी जोर
कोरोना की तीसरी लहर को रोकने के लिए कई तरह के प्रतिबंध लगाए गए हैं। इसके साथ ही टीकाकरण और टेस्टिंग के आंकड़ों पर भी जोर दिया जा रहा है।
गुरूवार का आंकड़ा
गुरूवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक एक दिन में देश भर में 2 लाख 64 हजार से ज्यादा नए केस सामने आए हैं। इसके साथ ही देश भर में सक्रिय कोरोना मामलों की संख्या तेजी से बढ़ते हुए 12 लाख 72 हजार 073 हो गई है। राहत की बात यह है कि इसी एक दिन में 1 लाख 9 हजार से ज्यादा लोगों ने कोरोना को मात भी दी है।
पढ़ें :- अब BSNL, Jio, Airtel और Vi यूजर्स को हर सप्ताह सुनने को मिलेगी नई कॉलर ट्यून,DoT ने दिया ये आदेश