मध्य प्रदेश के सिवनी जिले के सुकतरा रनवे में लैंडिंग के दौरान एक ट्रेनी एयरक्राफ्ट क्रैश होने से बच गया, जिससे बड़ा हादसा टल गया। दरअसल, हवाई पट्टी पर लैंडिंग करते समय एक प्रशिक्षु विमान अचानक पलट गया।
पढ़ें :- Love Jihad Case : इंदौर में लव जिहाद के नाम पर युवती से रेप, हिंदू बन दोस्ती की फिर दरगाह में खुला राज
बताया गया कि संतुलन बिगड़ने से यह हादसा हुआ। घटना में विमान उड़ा रहा ट्रेनी पायलट बाल-बाल बच गया। विमान रेड बर्ड एविएशन प्राइवेट लिमिटेड का था। विमान को ट्रेनी पायलट उड़ा रहा था।
लैंडिंग के समय संतुलन बिगड़ने से प्लेन हवाई पट्टी पर पलट गया। गनीमत रही कि इस हादसे में प्लेन में आग नहीं लगी। इससे ट्रेनी पायलट बच गए। घटना में कोई जनहानि नहीं हुई है। रेड बर्ड एविएशन प्राइवेट लिमिटेड के अधिकारियों ने आनन-फानन में घटना को छुपाने के लिए रनवे पर पलटे विमान को तिरपाल से ढंक दिया है। विमान में केवल ट्रेनी पायलट ही मौजूद था।