Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. मध्य प्रदेश
  3. समझ में नहीं आ रहा मौसम का मिजाज, आंधी के साथ बारिश होने की चेतावनी

समझ में नहीं आ रहा मौसम का मिजाज, आंधी के साथ बारिश होने की चेतावनी

By Shital Kumar 
Updated Date

भोपाल। प्रदेश में मौसम का मिजाज समझ में नहीं आ रहा है। कभी तेज धूप तो कभी हल्की बारिश तो कहीं कहीं तेज बारिश होने का सिलसिला बीते एक सप्ताह से जारी है। इधर मौसम विभाग ने एक बार फिर आज रविवार के साथ ही आगामी दो तीन दिनों तक बारिश होने की संभावना जताई है। गौरतलब है कि बीती रात भी कई शहरों में बारिश होने और आकाशीय बिजली कड़कने की जानकारी मिली है।

पढ़ें :- Sakat Chauth 2026 : सकट चौथ पर ऐसे दें चांद को अर्घ्य, जानें आपके शहर में कब होगा चंद्रोदय ?

मौसम विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार अलग-अलग स्थानों पर बनी चार मौसम प्रणालियों के असर से हवा के साथ नमी आने का सिलसिला बना हुआ है। इस वजह से दक्षिण-पश्चिमी मध्य प्रदेश में कहीं-कहीं वर्षा हो रही है। मौसम विज्ञानियों के मुताबिक रविवार को नर्मदापुरम, बैतूल, हरदा, बुरहानपुर, खंडवा, खरगोन, बड़वानी, आलीराजपुर, झाबुआ, धार, इंदौर, छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला, बालाघाट, पांर्ढुना जिलों में कहीं-कहीं हल्की वर्षा होने की संभावना है। इसके अतिरिक्त दक्षिणी गुजरात, उत्तरी कोंकण और उससे लगे क्षेत्र में सिस्‍टम बन रहा है। अरब सागर पर भी हवा के ऊपरी भाग में एक चक्रवात बना हुआ है। अरब सागर में कर्नाटक तट पर भी हवा के ऊपरी भाग में एक चक्रवात बन गया है। अलग-अलग स्थानों पर बनी इन मौसम प्रणालियों के असर से मौसम बदलेगा।

Advertisement