भोपाल। एमपी अब तक भीषण बरसात से परेशान था। पूरे प्रदेश में बाढ़ के हालात थे। हर जगह सिर्फ पानी ही पानी था। पूरा एमपी भारी बारिश से अस्त—व्यस्त था। वहीं इस भारी बरसात को लेकर पूरे प्रदेश में हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया था। यहां के मुख्यमंत्री ने लोगों से अपील की थी कि लोग घरों से बिना जरुरत के बाहर न निकले। पर अब मौसम त्यौहार में साफ रहने का इरादा बना लिया है। अगले 4 दिन तक स्ट्रॉन्ग सिस्टम की एक्टिविटी नहीं है। मौसम विभाग ने बताया है कि प्रदेश के कई जिलों में मौसम खूला रहेगा।
पढ़ें :- राज्य मंत्री सोमेंद्र तोमर के खिलाफ लोकायुक्त के समक्ष परिवाद, 2017 से 2022 के बीच उनकी संपत्ति तीन गुना बढ़ने के आरोप
एमपी के मौसम वैज्ञानिक डॉ. दिव्या ई. सुरेंद्रन ने बताया कि जून से अब तक अच्छी बारिश हो चुकी है। पूर्वी हिस्से यानी, जबलपुर, सागर, शहडोल और रीवा संभाग में औसत से 48 प्रतिशत और पश्चिमी हिस्से यानी, भोपाल, इंदौर, उज्जैन, ग्वालियर, चंबल और नर्मदापुरम संभाग में 39 प्रतिशत बारिश अधिक हुई है। 9 अगस्त तक प्रदेश में कहीं भी तेज बारिश होने का अनुमान नहीं है। इसकी वजह स्ट्रॉन्ग सिस्टम की एक्टिविटी नहीं है। उत्तरी हिस्से में जरूर हल्की बारिश हो सकती है। बारिश थमने से गर्मी का असर बढ़ेगा। ज्यादातर शहरों में पारा 35 डिग्री के पार रहेगा। अब तक ग्वालियर समेत 9 जिलों में अच्छी बरसात हुई है। लेकिन इंदौर और उज्जैन में अभी बारिश हो सकती है।बतादें कि अब पहले प्रदेश में भारी बरसात के चलते बाढ़ की समस्या आगई थी। जबलपुर, रीवा, शहडोल और सागर संभाग में सबसे ज्यादा बरसात रही।