UP News: निषाद पार्टी के प्रमुख और उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री संजय निषाद की एक फोटो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है। इस वायरल फोटो को लेकर तरह तरह के कमेंट भी किए जा रहे हैं। इससे पहले भी संजय निषाद की इससे पहले भी कई फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी, जिसमें उनकी कुछ लोग आरती करते हुए नजर आए थे।
पढ़ें :- ये सट्टेबाज सैकड़ों करोड़ का लगा रहे हैं सट्टा, आखिर कौन दे रहा है इन्हें सरंक्षण?
अब संजय निषाद की एक फोटो वायरल हो रही है, जिसमें वो सोफे पर बैठे हुए नजर आ रहे हैं।इस दौरान वो सामने पड़ी टेबल पर दोनों पैर रखे हुए हैं और मंत्री जी आराम से मोबाइल चला रहे हैं। टेबल के अगल-बगल दो कार्यकर्ता निषाद पार्टी की टोपी में मंत्री जी के दोनों पैर दबा रहे हैं।
पहचान तो रहे ही होंगे इन्हें आप! मंत्री संजय निषाद।
कार्यकर्ताओं से पांव दबवाकर फोटोशूट करा रहे हैं।
ये आये थे निषादों का भला करने नाम पर। मगर, सत्ता की हवा ऐसी लगी कि इनकी आंख का सारा पानी ही सूख गया। pic.twitter.com/XYVDzs3wlY
पढ़ें :- विपक्ष के समर्थकों के वोट काटने का कुत्सित खेल सिर्फ़ एक चुनाव क्षेत्र में ही नहीं बल्कि हर जगह खेला जा रहा : अखिलेश यादव
— UP Congress (@INCUttarPradesh) August 23, 2023
इस फोटो को शेयर कर कांग्रेस ने संजय निषाद (Sanjay Nishad) पर निशाना साधा है। यूपी कांग्रेस ने फोटो को ट्वीट कर लिखा कि, पहचान तो रहे ही होंगे इन्हें आप! मंत्री संजय निषाद। कार्यकर्ताओं से पांव दबवाकर फोटोशूट करा रहे हैं। ये आये थे निषादों का भला करने नाम पर। मगर, सत्ता की हवा ऐसी लगी कि इनकी आंख का सारा पानी ही सूख गया।