नई दिल्ली: ऐक्टर, यूट्यूबर राहुल वोहरा इस दुनिया में नहीं हैं। कोरोना होने के बाद ठीक से इलाज ना मिलने पर उनकी मौत हो गई। वह जीना चाहते थे और आखिरी वक्त तक जिंदगी की भीख मांगते रहे। सोशल मीडिया पर राहुल के आखिरी मैसेज आत्मा को झकझोर देने वाले हैं। वहीं उनकी वाइफ ने इंस्टाग्राम पर राहुल का एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें दिख रहा है कि ऑक्सीजन ना मिलने पर कैसे उनका दम घुट रहा था।
पढ़ें :- Drashti Dhami ने शेयर की बेटी की पहली तस्वीर, बताया नाम
पत्नी ने दिखाया राहुल का हाल राहुल वोहरा की शादी की शादी को छह महीने भी पूरे नहीं हुए थे और वह अपनी पत्नी ज्योति तिवारी का साथ छोड़कर चले गए। उनके निधन के बाद वाइफ ज्योति ने सोशल मीडिया पर राहुल जैसे कई लोगों के लिए न्याय की मांग की है।
उन्होंने राहुल वोहरा का वीडियो शेयर करके लिखा है, हर राहुल के लिए न्याय। मेरा राहुल चला गया ये सबको पता है पर कैसे गया ये किसी को नहीं पता।
राजीव गांधी सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल ताहिरपुर दिल्ली, इस तरह से इलाज किया जाता है वहां। उम्मीद करती हूं मेरे पति को इंसाफ मिलेगा। एक और राहुल इस दुनिया से नहीं जाना चाहिए।
Mujhe bhi treatment acha mil jata,
To main bhi bach jata tumhaara Irahul VohraName-Rahul Vohra
Age -35
Hospital name…पढ़ें :- जेद्दा में IPL 2025 मेगा ऑक्शन के पहले दिन प्रीति जिंटा सादगी ने लूटा लाखों दिल
Posted by Irahul Vohra on Saturday, May 8, 2021
जल्द जनम लूंगा और अच्छा काम करूंगा। अब मैं हिम्मत हार चुका हूं। ये पोस्ट लिखने के दूसरे दिन राहुल वोहरा के निधन की खबर आ गई। राहुल ने 26 अप्रैल को एक पोस्ट लिखा था, जिसमें जिक्र किया था कि उन्हें लगभग 8 दिन से बुखार आ रहा है। इस पोस्ट में उन्होंने जल्दी ठीक होकर अपने अनुभव शेयर करने की बात कही थी।