सोशल मीडिया एक ऐसा प्लैटफ़ार्म है जहां हमे आय दिन नयी नयी चीज़ें देखने को मिलती है। निंजा टेकनीक की तो हम बात ही नहीं कर सकते हैं वो ना जाने कितने जुगाड़ देखने को मिल जाएँगे। ऐसे में आज हम आपको एक ऐसे वीडियों के बारे में बताएँगे जितना तो सायद कोई न दिमाग लगा पाये। इस वायरल वीडियों में एक बंदे ने अपने काम को आसान बनाने के लिए ऐसा जुगाड़ किया है जिसे देखकर आप दंग हो जाएँगे।
पढ़ें :- Video Viral : मंदिर में आरती शुरू होते ही हस्की मिलाया सुर, यूजर्स बोले- सनातनी कुत्ता
वायरल वीडियो में क्या दिखा?
अभी जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमें नजर आता है कि एक बंदे ने एक बोतल को नीचे से काट दिया और ऊपर वाले हिस्से के अंदर एक झाड़ू को रखकर बोतल को गैस से पिघला रहा है। पहले तो ऐसा लगता है कि वो झाड़ू का हैंडल बना रहा है मगर कुछ देर बाद उसके असली जुगाड़ का पता चला। जब बोतल पिघलने के बाद झाड़ू के आकार की हो जाती है तो वो ढक्कन को खोलता है और उसमें पानी वाला पाइप लगा देता है। अब वो एक साथ दोनों काम कर रहा है। पानी से फर्श को धो भी रहा है और झाड़ू से साफ भी कर रहा है।
यहाँ देखे वीडियों
America kya kahta tha kya ho tum, Ab ham kahate hai, tu kya hai be, ham hai. pic.twitter.com/ZsMGsm8nKO
पढ़ें :- Death Live Stunt : चिड़ियाघर के बाड़े में कूदा युवक, शेरनी का पल भर में बन गया निवाला, देखें दिल दहला देने वाला वीडियो
— Reetesh Pal (@PalsSkit) August 11, 2025
आपने अभी जो वीडियो देखा उसे एक्स प्लेटफॉर्म पर @PalsSkit नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है। खबर लिखे जाने तक वीडियो को 1 लाख 67 हजार से अधिक लोगों ने देख लिया है। वीडियो देखने के बाद एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- वाह सच में बहुत बेहतर दिमाग पाया है इन्होंने।
पढ़ें :- Viral Video : रशियन लड़कियों को चाहिए इंडियन लड़का, पाकिस्तानी व्लॉगर ने पूछा था सवाल पाक, इंडिया और बांग्लादेश में चुनना पड़े तो किससे करोगी शादी?