औरेया। गाड़ी के नंबर प्लेट पर या उसके मुख्य फेस पर किसी भी प्रकार की बात लिखवाना जैसे जातिसूचक शब्द या कोई उत्तेजक शब्द गैरकानूनी है। बाइक के पीछे लगी प्लेट पर रजिस्ट्रेशन नंबर न लिखवा बोल देना पाल साहब आए थे, लिखना तीन युवकों को महंगा पड़ गया। औरैया की अजीतमल कोतवाली पुलिस ने बाइक लेकर घूम रहे तीन युवकों को पकड़ लिया। पुलिस ने बताया कि तीनों युवकों के खिलाफ कार्यवाही की जा रही है।
पढ़ें :- ‘Her Skill Her Future’ पहल ने विधवा महिलाओं के जीवन में सकारात्मक परिवर्तन का रास्ता बनाया
कोतवाली प्रभारी नवींन कुमार सिंह ने बताया कि मंगलवार की शाम मुरादगंज चौकी प्रभारी अवनीश कुमार वाहन चेकिंग कर रहे थे। तभी एक बाइक सवार तीन युवक आ रहे थे। जिनकी बाइक पर पीछे की प्लेट पर नम्बर की जगह ‘बोल देना पाल साहब आये थे’ लिखा था। साथ ही तेज आवाज वाला साइलेंसर लगा रखा था। वहीं आईपीएस अभिषेक वर्मा ने भी पोस्ट किया।
आज @auraiyapolice की नज़र एक मोटर साइकिल पर पड़ी जिस पर लिखा हुआ था “बोल देना पाल साहब आए थे “ उस पर बैठे युवको को यह नही पता था की पाल साहब की यह सवारी आयी तो सही लेकिन जा नही पाएगी ! यह तो वही बात हो गयी-“राह में चलते मुलाक़ात हो गयी जिससे डरते थे वही बात हो गयी”।@Uppolice pic.twitter.com/hsdpeLQXRr
— ABHISHEK VERMA I.P.S (@vermaabhishek25) March 15, 2022
पढ़ें :- Lucknow News: लखनऊ में बढ़ी कक्षा 8 तक के स्कूलों की छुट्टियां, जाने अब कब खुलेंगे स्कूल
इसमें पूरी बात बताते हुए यह भी लिखा रहा कि यह तो वही बात हो गयी राह में चलते मुलाकात हो गयी, जिससे डरते थे वही बात हो गयी। प्रभारी निरीक्षक नवीन कुमार सिंह ने बताया कि तीनों युवकों से पूछताछ की गई। इसके बाद कार्रवाई की गई। पकड़े गए तीनों युवकों ने अपने नाम अंकित पाल व अनुज पाल पुत्रगण अमर सिंह, शिवम पुत्र बाबू सिंह निवासीगण डेरापुर कानपुर देहात को पकड़ लिया।