लखनऊ। दुनिया में कई विशेष स्थान है जहां पर लोग दूर से आते हैं। जिसकी प्रमुख वजह उन स्थानों से जुड़ी मान्यताएं हैं। इसी में एक जगह ऐसी भी है जहां प्रेमी जोड़े (Couples) किस (Kiss) करने के लिए आते हैं। दरअसल, इस जगह से जुड़ी मान्यता है कि यहां पर किस (Kiss) करने वालों की लव लाइफ अच्छी चलती है। इसलिए प्रेमी जोड़े (Couples) इस जगह पर जाकर सिर्फ किस (Kiss) करके वापस लौट आते हैं।
पढ़ें :- अमृतसरी बड़ी खाने के हैं शौंकीन तो इस Viral Video में बनने का तरीका देखने के बाद कर देंगे उल्टी
हम आपको जिस जगह के बारे में बताने जा रहे हैं वह कोई इमारत या धार्मिक स्थान नहीं है, बल्कि सिर्फ एक गली है, जिसे किस स्ट्रीट (Kiss street) के नाम से जाना जाता है। यह एक सकरी गली है, जिसमें सिर्फ एक ही प्रेमी जोड़ा (Couple)जा सकता है। ऐसे में एक ही प्रेमी जोड़ा गली में जाता है और किस करके लौट आता है। यहां पर किस करने के लिए काफी भीड़ रहती है और लंबी लाइन लग जाती है।
यह गली मैक्सिको (Mexico) के गुआनाजुआतो (Guanajuato) में है। इसे एले ऑफ द किस (Alley of the Kisses) कहा जाता है। ये भारत के पुराने शहरों को छोटी गलियों की तरह है, जहां लोग किस करते हैं। इस गली से जुड़ी एक कहानी है। जिसके मुताबिक एक प्रेमी जोड़ा एक-दूसरे से काफी प्यार करता था। इसमें लड़की अमीर घर की थी और लड़का गरीब परिवार से था। वे छुपकर यहां किस किया करते थे और उनके घरवाले इस रिश्ते के खिलाफ थे।
बताया जाता है कि लड़की के घरवालों के मना करने के बाद भी लड़की वहां लड़के से मिलती थी, जिसके बाद घर वालों ने उसकी हत्या कर दी थी। इससे उनकी कहानी अधूरी रह गई थी और लोग इस लव स्टोरी (love story) को जिंदा रखने और उसकी याद में यहां किस करते हैं। साथ ही लोग इसे अपनी लव के लक से जोड़ते हैं।