नई दिल्ली। भारतीय संगीत के मशहूर संगीतकार और गायक बप्पी दा के निधन से पूरे क्रिकेट जगत में शोक की लहर है। क्रिकेटरों ने उनके निधन पर दुख जताया है। बप्पी दा ने 69 साल की उम्र में मुंबई के एक हॉस्पिटल में आखिरी सांस ली। उनके निधन की खबर फैन्स के लिए किसी शॉक से कम नहीं है।
पढ़ें :- IND vs ENG T20 Series: इंग्लैंड के खिलाफ टीम इंडिया का एलान, मोहम्मद शमी की टीम में हुई वापसी
तेंदुलकर ने ट्विटर पर लिखा, ‘मैंने बप्पी दा के म्यूजिक का खूब लुत्फ उठाया है, खासकर याद आ रहा है… ड्रेसिंग रूम में कई बार इस गाने को सुना है। उनके टैलेंट की रेंज बहुत शानदार थी। आप हमेशा हमें याद रहोगे बप्पी दा।’ बप्पी दा के नाम से मशहूर बप्पी लहरी ने म्यूजिक इंडस्ट्री में अपनी धुन और गानों से एक अलग तरह का ही राग छेड़ा था।
विराट कोहली ने भी बप्पी दा के निधन पर शोक जताया है। बता दें कि अस्पताल के निदेशक के मुताबिक बीते एक महीने से बप्पी लहरी का इलाज चल रहा था और सोमवार को ही उन्हें डिस्चार्ज किया गया। डॉक्टर का कहना है कि ओएसए (ऑब्सट्रिक्टिव स्लीप एपनिया) के चलते ही बप्पी लहरी का निधन हुआ है।