Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. मनोरंजन
  3. इंडस्ट्री में फिर पसरा मातम, फेमस फिल्म मेकर ने दुनिया को कहा अलविदा

इंडस्ट्री में फिर पसरा मातम, फेमस फिल्म मेकर ने दुनिया को कहा अलविदा

By आराधना शर्मा 
Updated Date

VA Durai passes away: लंबी बीमारी के कारण फिल्म निर्माता वीए दुरई (VA Durai) का सोमवार देर रात चेन्नई में निधन हो गया। उन्हें मधुमेह का पता चला था। दुरई ने विक्रम, सूर्या, विजयकांत और सत्यराज अभिनीत फिल्मों का निर्माण किया था।

पढ़ें :- Karishma Tanna hot pic: करिश्मा तन्ना ने ब्लैक आउटफिट में कराया हॉट फोटोशूट, तस्वीरें देख फैंस हुए दीवाने

आपको बता दें, ‘एन्नमा कन्नू’, ‘विवरमना आलू’, ‘गजेंद्र’, ‘लूटी’, ‘लवली’ और ‘पिथमगन’ जैसी फिल्में उनके द्वारा एवरग्रीन इंटरनेशनल के बैनर तले बनाई गई थीं। दुरई, हाल के वर्षों में खराब स्वास्थ्य और खराब वित्तीय स्थिति से पीड़ित थे।

उन्होंने फिल्म उद्योग के लोगों और आम जनता से उनके इलाज में सहायता करने की अपील की थी और कुछ निर्देशकों पर प्रतिबद्धताओं का सम्मान करने में विफल रहने का आरोप लगाया था। उसे।

पढ़ें :- Bigg Boss 18 : शिल्पा शिरोडकर ने बताया किसे मिलेगी बिग बॉस सीजन 18 की ट्रॉफी और किसके लिए बायस्ड है चैनल?
Advertisement