Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. केंद्रीय मंत्रिमंडल में जल्द हो सकता है बदलाव, पीएम मोदी की बैठक में शामिल हुए जेपी नड्डा और अमित शाह?

केंद्रीय मंत्रिमंडल में जल्द हो सकता है बदलाव, पीएम मोदी की बैठक में शामिल हुए जेपी नड्डा और अमित शाह?

By शिव मौर्या 
Updated Date

Modi cabinet: केंद्रीय कैबिनेट में फेरबदल की चर्चाओं के बीच पीएम मोदी (PM Modi) ने अपने आवास पर पार्टी नेताओं के साथ बैठक की। इस बैठक में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah), भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) समेत अन्य नेता शामिल हुए। बताया जा रहा है कि इस बैठक में केंद्रीय कैबिनेट और संगठन में होने वाली फेरबदल पर चर्चा हुई।

पढ़ें :- BJP आदिवासी मुख्यमंत्री को हटाकर और सत्ता आना चाहती है, ताकि जल,जंगल, जमीन लूटकर अमीरों को बांट सके : मल्लिकार्जुन खरगे

इसके साथ ही आगामी राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनावों को लेकर भी चर्चा हुई है। हाल में ही अमित शाह, जेपी नड्डा और पार्टी महासचिव (संगठन) बी एल संतोष ने कई दौर की मीटिंग की थी। माना जा रहा है कि तीनों नेताओं ने इस साल के आखिर में होने वाले विधानसभा चुनाव को देखते हुए बीजेपी संगठन में बदलाव को लेकर चर्चा की।

मानसून सत्र से पहले हो सकते हैं बदलाव
कैबिनेट में फेरबदल की चर्चा महीनों से चल रही है, लेकिन पिछले कुछ दिनों में बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा और विभिन्न मंत्रियों और पार्टी नेताओं के बीच बैठकों के बाद ये अटकलें और तेज हो गई हैं। रिपोर्ट की माने तो 20 जुलाई से शुरू होने वाले संसद के मानसून सत्र से पहले बदलावों की घोषणा किसी भी दिन की जा सकती है।

 

पढ़ें :- यूपी में DGP की नियुक्ति मामले पर संजय सिंह का तंज, कहा-अमित शाह और सीएम योगी चाहते हैं अपना-अपना डीजीपी लाना
Advertisement