Viral Video: सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें कवि कुमार विश्वास (Kumar Vishwas) के कुछ सुरक्षाकर्मी एक युवक के साथ मारपीट करते हुए नजर आ रहे हैं. जानकारी के मुताबिक ये घटना कुमार विश्वास (Kumar Vishwas) के घर के पास एक चौराहे पर का है. जहां कार और स्कूटी के बीच टक्कर हो गई, जिसके बाद दोनों पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई.
पढ़ें :- VIDEO : स्मृति मंधाना की गायब इंगेजमेंट रिंग पर टिक गईं फैन्स की नजरें,पलाश मुच्छल से शादी टलने की खबरों के बाद पहली बार सोशल मीडिया पर नजर आईं
वायरल हो रहे वीडियो में दिख रहा है कि कुछ लोग एक युवक को जमकर लात-घूसे मारे जा रहे हैं. वहीं इस वीडियो को जिस शख्स ने रिकॉर्ड किया है उसने यह यह कहते हुए वीडियो बनाया है कि कुमार विश्वास के गार्ड्स युवक के साथ मारपीट कर रहे हैं. वहीं इस वीडियो के वायरल होते ही लोगों ने नोएडा पुलिस को टैग करते हुए मामले में कार्रवाई की मांग की.
जिसके बाद नोएडा पुलिस ने ट्वीट कर जानकारी दी कि मामले की जांच एसीपी प्रथम को सौंप दी गई है. पुलिस ने यह भी खुलासा किया है कि स्कूटी चालक ने इस मामले में अबतक कोई लिखित शिकायत दर्ज नहीं कराई है. फिलहाल पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि इस मारपीट में कुमार विश्वास के सुरक्षाकर्मी शामिल थे या नहीं.
#NOIDA
कवि कुमार विश्वास के घर के बाहर मारपीट का वीडियो वायरलमारपीट का आरोप कुमार विश्वास के घर के बाहर तैनात सुरक्षाकर्मियों पर लगा
पढ़ें :- रणवीर कपूर और आलिया भट्ट ने बेटी के जन्मदिन पर किया नए घर में गृहप्रवेश
लात,घुसो और थप्पड़ की बौछार!
कुमार विश्वास के घर के बाहर बने बूथ हुई युवक की पिटाई का वीडियो जमकर सोशल मीडिया पर हो रहा है वायरल @noidapolice pic.twitter.com/r8Xkz0JfPN
— PRIYA RANA (@priyarana3101) March 27, 2025
बता दें कि बीते दिनों कुमार विश्वास अपने बेटी की शादी को लेकर चर्चा में थे. 2 मार्च को उनकी बड़ी बेटी अग्रता शर्मा ने पवित्र खंडेलवाल के साथ उदयपुर के लीला पैलेस में शादी की.दोनों की शादी काफी ग्रैंड लेवल पर हुई. वहीं न्यूली वेड कपल के लिए दिल्ली के अशोका होटल में शानदार रिसेप्शन पार्टी भी आयोजित की गई थी, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित देश की तमाम नामचीन हस्तियां शामिल हुई थीं.
पढ़ें :- DDLJ Statue London : लंदन के लेस्टर स्क्वायर में राज और सिमरन की ब्रॉन्ज मूर्ति का अनावरण, ऐसा था शाहरुख खान और काजोल का रिएक्शन