इंडिगो की एक फ्लाइट के रनवे से फिसलने से लोग में हड़कंप मच गया। विमान में 90 से अधिक यात्री सवार थे. हालांकि सभी यात्री सुरक्षित है। इसी क्रम में हाल ही में विमानन नियामक डीजीसीए ने ऐसी कई घटनाओं पर संज्ञान लिया था। जिसको लेकर एक टीम तैयार किया गया था। इंडिगो एयरलाइंस का कहना है कि विमान के शुरुआती निरीक्षण के दौरान कोई असामान्यता नहीं देखी गई।
पढ़ें :- अजमेर शरीफ विवाद पर बोले सपा नेता राम गोपाल यादव, 'छोटे-छोटे जज देश में आग लगवाना चाहते हैं'
बताया जा रहा है कि इस फ्लाइट को कोलकाता जाना था। लेकिन इसे लगभग 8 बजे रद्द कर दिया गया। एयरलाइन के मुताबिक “गुवाहाटी कोलकाता @indigo उड़ान 6F 757 (6E757) असम के जोरहाट हवाई अड्डे पर रनवे से फिसल गई और कीचड़ भरे मैदान में फंस गई। जिसके कारण विमान में मौजूद यात्री काफी परेशान हो गए। कहा जा रहा है कि विमान में 90 यात्री सवार थे।
जिसके बाद से डीजीसीए प्रमुख ने कहा कि “हमारी एयरलाइंस से संबंधित हालिया घटनाओं पर हल्ला करना दुर्भाग्यपूर्ण है।”