Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. मध्य प्रदेश
  3. कामायनी एक्सप्रेस में बम होने से सूचना से हडकंप

कामायनी एक्सप्रेस में बम होने से सूचना से हडकंप

By Shital Kumar 
Updated Date

भोपाल। मध्यप्रदेश मं इटारसी से भुसावल की ओर जाने वाली एक ट्रेन में बम होने की सूचना मिलने से न कवेल यात्रियों में हड़कंप मच गया वहीं रेलवे प्रशासन भी सकते में आ गया। हालांकि जांच के बाद किसी तरह का विस्फोटक या आपत्तिजनक सामग्री नहीं मिली है।

पढ़ें :- Sakat Chauth 2026 : सकट चौथ पर ऐसे दें चांद को अर्घ्य, जानें आपके शहर में कब होगा चंद्रोदय ?

इटारसी से भुसावल की ओर जा रही वाराणसी- लोकमान्य तिलक कामायनी एक्सप्रेस में बम होने से सूचना से रेलवे महकमें में हडकंप मच गया। ट्रेन खंडवा पहुुंचने पर यात्री को कोच से उतारकर करीब एक घंटे सघन जांच की गई। जांच में कोई भी विस्फोटक या आपत्तिजनक सामग्री बरामद नहीं हुई। ट्रेन क्रमांक़ 11072 कामायनी एक्सप्रेस के कोच एस-4, एस-5 या बी-4 ,बी-5 में बम होने की सूचना जीआरपी पुलिस खंडवा को भोपाल जीआरपी कंट्रोल रूम से मिली थी। इस पर जीआरपी थाना प्रभारी एमपी ठक्कर ने तत्काल आरपीएफ,सिटी पुलिस और रेलवे के अधिकारियों को दी। सूचना के समय ट्रेन तलवड़िया रेलवे स्टेशन के पास थी। ट्रेन खंडवा स्टेशन के प्लेटफार्म क्रमांक पांच पर पहुंचते ही जीआरपी,आरपीएफ, कोतवाली थाने की पुलिस टीम ने डाग स्क्वाड की मदद से ट्रेन की जांच शुरू की। बताए गए कोच में कुछ नहीं मिलने पर सभी कोच की जांच की गई। इस दौरान एक लावारिस बैग मिलने पर बम निरोधक दस्ते व प्रशिक्षित डाग की मदद से तलाशी लेने पर कुछ नहीं मिला।

Advertisement