नई दिल्ली। संसद के मानसून सत्र का आज तीसरा दिन है। मंगलवार को वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल का पहला बजट पेश किया है। वहीं, विपक्षी दल इस बजट को लेकर सरकार को घेरने में जुटे हुए हैं। उनका कहना है कि इस बजट में राज्यों के साथ भेदभाव किया गया है। इसको लेकर इंडिया गठबंधन के नेताओं ने बुधवार को संसद भवन परिसर में विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, सोनिया गांधी, राहुल गांधी, अखिलेश यादव समेत अन्य नेता मौजूद रहे।
पढ़ें :- मोदी सरकार के पास अडानी, मणिपुर, संभल, बेरोजगारी, महंगाई जैसे मुद्दों का कोई जवाब नहीं है, इसलिए वे चर्चा से भाग रही : गौरव गोगोई
इस दौरान मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि, ये बजट जनता के साथ धोखा है। ये देशवासियों के साथ अन्याय है। वहीं, रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि, ये मोदी जी का ‘कुर्सी बचाओ’, ‘सत्ता बचाओ’ और ‘बदला लो’ बजट है। इस बजट से देश के 90% राज्य और 90% से अधिक लोग अलग-थलग कर दिए गए हैं। देश का बजट BJP की सत्ता बचाने के लिए नहीं हो सकता, ये देश की जनता की भलाई के लिए होना चाहिए। लेकिन मोदी सरकार का ये बजट सिर्फ ‘सत्ता बचाओ बजट’ बनकर रह गया है।
वहीं, अखिलेश यादव ने कहा, इस बजट से दिखाई दे रहा है कि सरकार कितनी कमजोर है। हम सब लोग किसान के लिए उसका समर्थन मूल्य मांग रहे थे हमलोग किसान के लिए पैकेज मांगते हैं, गरीब के लिए पैकेज मांगते हैं लेकिन इस सरकार ने किसको पैकेज दिया जो सरकार चलवा रहे हैं। सरकार चलाने के लिए पैकेज मिल रहा है।
मोदी सरकार का बजट भेदभावपूर्ण है, देशवासियों के साथ अन्याय है।
हम इसके खिलाफ आवाज बुलंद करते रहेंगे।
पढ़ें :- पिछले 3 वर्षों में उनका आचरण, उनके पद की गरिमा के विपरीत रहा...खरगे ने सभापति जगदीप धनखड़ पर लगाए भेदभाव के आरोप
संसद परिसर, नई दिल्ली pic.twitter.com/uUrWpzsyPh — Congress (@INCIndia) July 24, 2024
बिहार और आंध्र प्रदेश को पैकेज मिला हम ये नहीं कहते कि पैकेज नहीं मिलना चाहिए। विकास के लिए पैसा मिले लेकिन दूसरे प्रदेशों के साथ भी भेद-भाव ना हो…जो एक्सप्रेसवे आप बिहार को दे रेह हैं उसे अगर यूपी से जोड़ देंगे तो देश का ज्यादा भला होगा। उत्तर प्रदेश के साथ भेदभाव हम स्वीकार नहीं कर सकते हैं। पैकेज INDIA गठबंधन वाले भी तैयार रखे हैं अगर पैकेज से ही सरकार बननी है तो।