Ayodhya Ram temple incident: अयोध्या के प्रसिद्ध राम मंदिर परिसर में शनिवार को एक कश्मीरी शख्स ने नमाज पढ़ने की कोशिश की। उसने जैसे ही नमाज पढ़ने के लिए कपड़ा बिछाया, मौके पर मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने आरोपी को पकड़ लिया। इस घटना के बाद उत्तर प्रदेश के डायरेक्टर जनरल ऑफ पुलिस (DGP) राजीव कृष्णा का बड़ा सामने आया है। डीजीपी राजीव कृष्णा का कहना है कि इस घटना के दौरान सुरक्षा में कोई चूक नहीं हुई।
पढ़ें :- अयोध्या राम मंदिर में नमाज पढ़ने की कोशिश नाकाम, कश्मीरी शख्स गिरफ्तार, रोकने पर समुदाय विशेष के लगाए नारे
अयोध्या राम मंदिर की घटना पर डीजीपी राजीव कृष्णा ने रविवार कहा, “कोई सुरक्षा में चूक नहीं हुई। एक आदमी कॉम्प्लेक्स में घुस गया, और जैसा कि आप जानते हैं, दर्शन सभी के लिए खुले हैं, चाहे उनका धर्म या जाति कुछ भी हो। जब उसने गड़बड़ी करने की कोशिश की, तो उसे हटा दिया गया और उसकी पहचान की गई। उसके खिलाफ आगे की कार्रवाई की जा रही है।” बता दें कि यह घटना शनिवार दोपहर करीब दो बजे के आसपास की है, जब एक शख्स श्रद्धालुओं के बीच मंदिर परिसर में घुस गया। जिसके बाद वह सीधे दक्षिण परकोटे पर पहुंचा और कपड़ा बिछाकर नमाज पढ़ने की कोशिश करने लगा।
VIDEO | On Ayodhya Ram temple incident, Uttar Pradesh Director General of Police (DGP) Rajeev Krishna says, "There was no security lapse. One person entered the complex, and as you know, darshan is open to everyone, regardless of religion or caste. After he engaged in a… pic.twitter.com/8fxZ25WYLe
— Press Trust of India (@PTI_News) January 11, 2026
पढ़ें :- 'राम सबके हैं' निमंत्रण न मिलने पर अवधेश प्रसाद का छलका दर्द, बोले- मुझे न बुलाने का कारण है मेरा दलित होना
तभी वहां मौजूद सुरक्षा कर्मियों ने शख्स को पकड़ लिया। फिर उसने समुदाय विशेष के नारे लगाने शुरू कर दिये। फिर मंदिर परिसर में तैनात सुरक्षाकर्मियों ने तुरंत पुलिस और सीआरपीएफ, एसएसएफ, इंटेलिजेंस समेत सभी एजेंसियों को सूचित किया। पुलिस को आरोपी के पास से आधार कार्ड मिला था। उस पर उसका नाम अब्दुल अहमद शेख लिखा है। उसकी उम्र 55 साल है। वह शोपियां का रहने वाला है।