नई दिल्ली: भले ही काली लड़कियां मिस वर्ल्ड चुनी जाती हों, लेकिन आज भी कोई भी लड़की काली नहीं होना काला होना हमारे समाज में अभिशाप माना जाता है। अगर आप कहेंगे कि ऐसा नहीं है। अब तो लोग बदल गए हैं। तो एक बार ज़रूर किसी ऐसी लड़की की शादी ढूढने में शामिल हो जाइएगा जो काली हो।
पढ़ें :- Sensitive skin care: सेंसिटिव स्किन वालों को भूलकर भी नहीं लगाना चाहिए ये चीजें, डैमेज हो सकती है स्किन
आपको उसी पल आजकी हकीकत मालूम हो जाएगी। भले ही फिल्म स्टार और बहुत से क्रिकेटर गोरा बनाने की क्रीम का ऐड नहीं करते, लेकिन इससे समाज नहीं बदल जाता। आम लड़कियों को हर दिन इससे परेशानी झेलनी ही पड़ती है।
अगर आपकी स्किन भी काली है तो उसे आप कुछ क्लीन कर सकती हैं। हम आपको महंगे ब्यूटी प्रोडक्ट लगाने को नहीं कहेंगे बल्कि कुछ ऐसे उपाय बताएंगे जिसका सच में लोगों ने उपयोग किया है और स्किन बेहतर हुई है।
चावल पाउडर
चावल तो आप रोज़ ही खाती होंगी। बस उसी चावल को अपने ब्यूटी ट्रीटमेंट के लिए यूज़ कीजिये। ये बहुत ही फायदेमंद है। सबसे पहले चावल को पीसकर उसका पाउडर बना लें। अब इस पाउडर में गुलाब जल मिलाएं औए पेस्ट तैयार करें। जब सही तरह से पेस्ट तैयार हो जाए तब इसे चेहरे पर लगाएं। ये आपको कुछ ही दिनों में फर्क देगा।
पढ़ें :- Glassy Skin Routine: कोरियन लड़कियों जैसी शीशे सी चमकती स्किन पाने के लिए फॉलो करें ये स्किन केयर रुटीन
शहद और कॉफी
ये दोनों ही चीज़ें खाने वाली हैं और आपके किचन में आसानी से मिल जाएंगी। आजकल गांव में भी इन चीज़ों का सेवन होता है। अगर आपकी स्किन डार्क है तो आप इसका इस्तेमाल करें। इसके लिए रोज़ नहाने से पहले शहद और कॉफ़ी को मिलाकर चेहरे पर लगाएं। इसे लगभग ३० मिनट तक ऐसे ही रहने दें। हो सकता है कि आपको थोड़ा चिपचिपा लगे और शहद टपकने लगे, लेकिन ये प्रक्रिया डेली करें और कुछ ही दिनों में फर्क महसूस करें।
हल्दी और दही
ये भी आपके किचन में होती है। ये दोनों ही स्किन को गोरा बनाने में काम आते हैं। दिन में कम से कम दो बार इसका इस्तेमाल करें। इसके लिए आप थोड़ा दही लें और उसमें हल्दी मिलाएं। अब इसे चेहरे पर लगाएं। ऐसा दिन में दो बार और रोजाना करें। आपको फायदा होगा।