Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. एस्ट्रोलोजी
  3. ब्रह्मांड के बारे में ये 5 आश्चर्यजनक तथ्य आपको कर देंगे हैरान

ब्रह्मांड के बारे में ये 5 आश्चर्यजनक तथ्य आपको कर देंगे हैरान

By संतोष सिंह 
Updated Date

पृथ्वी और ब्रह्मांड रोचक तथ्यों से भरी हुई है। हर एक दिन नई आविष्कार, खोज होते हैं जिससे नई चीजें पता चलती हैं। ऐसे तथ्य सामने आते हैं जिसे हम सुनके हैरान हो जाते हैं । ये लेख आपको ऐसे रोचक तथ्य से अवगत कराएगा जिससे सुनके आप हैरान हो जाएंगें । चलिए जानते हैं आकाश से जुड़े कुछ रोचक बातें :

पढ़ें :- Astro Tips For Money : इन उपायों से मिल जाता है रुका हुआ पैसा वापस , जीवन स्वर्ग बन जाता है

ब्रह्मांड के 100-400 billion तारों से ज्यादा पेड़ पौधे  हैं धरती पर

सितम्बर 2015 में “”मैपिंग ट्री डेंसिटी एट ए ग्लोबल स्केल” के नाम एक अध्ययन प्रकाशित हुआ जिस में बताया गया की धरती पर 3.04 ट्रिलियन पेड़ पौधे हैं । साथ ही साथ नासा के अनुसार आकाशगंगा (milky Way) में 100 बिलियन से 400 बिलियन सितारे हैं।

55 कैनरी ई ग्रह हीरों से है भरा

पढ़ें :- Viral Video: गर्लफ्रेंड की शादी में जा पहुंचा ब्वॉयफ्रेड, स्टेज पर पहले दुल्हन के साथ खिंचाई फोटो और फिर दूल्हे को...

नासा के नासा हबल स्पेस टेलीस्कॉप के अनुसार 55 कैन्री ई ग्रह सूरज से काफी करीब है ।इस ग्रह पर कार्बन और हाइड्रोजन साइनाइड जैसे तत्व पाए जाते हैं ।

हमेशा शांत रहता है ब्रह्मांड

ब्रह्मांड में कोई वायुमंडल नहीं है। पृथ्वी पर वायुमंडल के कारण हमे एक दूसरे की आवाज सुन पाते हैं। ब्रह्मांड में वायुमंडल न होने की वजह से ब्रह्मांड हमेशा शांत रहता है ।

4. आसमान में दिखता हर एक सितारा हमारे सूरज से बड़ा होता है। इंसानी आंखों से एक समय पर 50 सितारे देखे जा सकते हैं। अल्फा सेंटॉरी सितारा सूरज से 1.5 गुना ज्यादा चमकदार और बड़ा है।

5. जब आप सूरज को प्रणाम करते हैं तो आप ढेर सारी ऊर्जा को प्रणाम करते हैं।

पढ़ें :-  Pooja Upasana Mein Phool : धर्म कार्य में फूल का बहुत महत्व है , श्रद्धा और भावना का प्रतीक हैं

सूरज बहुत सारी ऊर्जा से भरा हुआ है। वैज्ञानिक के अनुसार सूरज 100 अरब ऊर्जा एक समय पर उत्पन्न होता है। सुबह के समय सूरज दर्शन एक अच्छी आदत माना जाता है।

ये रोचक बातें हैरान कर देती हैं की इस ब्रह्मांड में कितने राज़ छुपे हुए हैं । ये रोचक बातें ये साबित करती हैं की कितनी अद्भुत है हमारी प्रकृति। इसीलिए हमेशा कहा जाता है कि प्रकृति को सुरक्षित रखना का प्रयास करते रहना चाहिए। ऐसे प्रयासों से ही प्रकृति की खूबसूरती निरंतर बनी रहेगी।

Advertisement