मुंबई: बॉलीवुड इंडस्ट्री में ना जाने कितने लोग हर दिन अपनी किस्मत चमकाने पहुँचते है जिनमे से कुछ तो सफलता की सीढियाँ चढ़कर लोगो की आखों के तारे बन जाते है वन्ही कुछ लोगो को कुछ खास सफलता नही मिल पाती और जिसके चलते वे बॉलीवुड इंडस्ट्री से दूर हो जाते है और किसी को पता भी नहीं चलता | आज हम आपको बॉलीवुड की उन्ही अभिनेत्रियों के बारे में बात करने जा रहे है जिन्होंने कभी अचानक से लाखो दिलो को चुरा लिया लेकिन कुछ समय बाद वे अचानक कही गायब हो गई. हम उन चुनिन्दा एक्ट्रेस के बारे में आपको बताने वाली है जो आजकल फिल्मो में नजर नहीं आ रही है.
पढ़ें :- पद्म भूषण व दादा साहब फाल्के पुरस्कार विजेता बॉलीवुड के मशहूर निर्देशक श्याम बेनेगल का निधन, 90 साल की उम्र में ली अंतिम सांस
1.मीनिषा लांबा
मनीषा हनीमून ट्रैवल्स प्रा. लि, वेल्डन अब्बा, भेजा फ्राई 2 जैसी कई फिल्मों में नज़र आई। हालांकि, उनका फिल्मी करियर लंबा नहीं चला। बिग बॉस सीजन 8 में हिस्सा लेने के बाद से वह लाइमलाइट से दूर हैं। मीनिषा फिलहाल शादीशुदा लाइफ को एंजॉय कर रही हैं।
2.भूमिका चावला
सलमान खान के साथ सुपरहिट फिल्म तेरे नाम में नजर आई साउथ की एक्ट्रेस भूमिका चावला को इस फिल्म ने स्टार बना दिया था मगर इसके बाद भूमिका ने हिंदी की बजाय दक्षिण भारतीय सिनेमा को ही चुना। वह कभी बॉलीवुड में नज़र नहीं आई। भूमिका भी अब अपनी शादीशुदा ज़िंदगी में व्यस्त हैं।
पढ़ें :- Fateh Trailer Out : सोनू सूद फतेह हासिल करने के लिए तैयार, बोले- किरदार ईमानदार रखना, तो जनाजा शानदार निकलेगा...
3.स्नेहा उलाल
स्नेह उलाल जो की ऐश्वर्या राय की हमशक्ल कही जाती है और इन्हें बॉलीवुड में सलमान खान लेके आये थे और फिल्मो से ज्यादा ऐश्वर्या से चेहरा मिलने की वजह से वह काफी सुर्खियों में रही थीं। हालांकि, सलमान खान के साथ एक बॉलीवुड फिल्म में काम करने के बाद स्नेहा बिल्कुल गायब ही हो गईं। दरअसल वे एक गंभीर बीमारी के चलते पब्लिक लाइफ से दूर हो गयी थी|
4.तनुश्री दत्ता
तनुश्री दत्ता जो की 2004 में फेमिना मिस इंडिया यूनिवर्स रह चुकी है ने फिल्म आशिक बनाया आपने से बॉलीवुड में कदम रखा था। इस फिल्म में उन्होंने बेहद इंटिमेट सीन दिए थे जिसकी वजह से वो काफी सुर्खियाँ भी बटोरी थी हालांकि, कुछ ही फिल्मे करने के बाद तनुश्री बॉलीवुड को अलविदा कह दी और अब तो उनके लुक में भी काफी परिवर्तन आ चूका है |
5.आयशा टाकिया
टार्जन द वंडर कार फिल्म से बॉलीवुड डेब्यू करने वाली क्यूट आएशा टाकिया ने भले ही बहुत कम फिल्में की, लेकिन उनकी स्माइल पर हज़ारों लड़के मरते थे। आएशा ने जल्द ही एक्टिंग की दुनिया को अलविदा कह दिया और बिज़नेसमैन फरहान आज़मी से शादी कर ली। आयशा आखिरी बार सलमान खान के साथ उनकी फिल्म वांटेड में नजर आई थी. यह फिल्म सुपरहिट रही थी|
पढ़ें :- जल्द स्क्रीन पर पहली बार एक साथ नजर आएंगे सलमान खान और रितिक रौशन
6.स्मिता शेट्टी
शिल्पा की छोटी बहन स्मिता शेट्टी ने मोहब्बतें ,साथिया और मेरे यार की शादी है जैसी फिल्मों में काम किया है लेकिन अब वो फिल्म से दूरी बना चुकी है |इंटीरियर डिजाइनिंग में उतरने के बाद उन्होंने फिल्मों को अलविदा कह दिया और उसके बाद वे बॉलीवुड में नजर नहीं आई
7.प्रीती झींगनिया
बॉलीवुड की सुपरहिट फिल्म मोहब्बते के लिए जानी जाने वाली अभिनेत्री प्रीती झिन्गानिया अब अपने परिवार के साथ समय बिता रही और वे अब फिल्म इंडस्ट्री से दूर हो चुकी है |उन्होंने मशहूर एक्टर प्रवीण दबास शादी की है