नई दिल्ली। टीम इंडिया लगातार बड़े मैच में फेल होती जा रही है। हाल में हुए भारत की विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) फाइनल में लगातार दूसरी हार मिली। इस हार के बाद टीम इंडिया में बड़े बदलाव की तैयारी शुरू हो गया है।
पढ़ें :- IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ गरजा विराट का बल्ला, भारत की बढ़त 430+ रन की हुई
बताया जा रहा है आगामी मैच में टीम इंडिया के अंदर कई बदलाव देखने को मिलेंगे। ये बदलाव अगले महीने दो टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए वेस्टइंडीज दौरे पर जाने वाली टीम में देखने को मिल सकता है। बताया जा रहा है इस दौरे में चेतेश्वर पुजारा और उमेश यादव का पत्ता कट सकता है।
चयन समिति भविष्य के मुश्किल दौरों के लिए खिलाड़ियों की अगली पीढ़ी को तैयार करना चाहती है। ऐसे में युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल और तेज गेंदबाज मुकेश कुमार को पुजारा और उमेश का रिप्लेसमेंट माना जा रहा है।
शिव सुंदर दास की अगुआई वाली चयन समिति और मुख्य कोच राहुल द्रविड़ अगले WTC साइकिल में जाने से पहले कुछ विकल्पों पर विचार कर रहे हैं, जो कि कैरेबियन में सीरीज के साथ शुरू हो सकता है। ऐसा माना जा रहा है कि इस टेस्ट चैंपियनशिप साइकिल में दो कमजोर कड़ी पुजारा और उमेश साबित हुए, जो लंबे समय से कुछ खास करने में नाकाम रहे हैं।