HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. क्रिकेट
  3. WTC Standings Update : भारत दूसरे पायदान पर खिसका; BGT में असंभव को करना होगा संभव!

WTC Standings Update : भारत दूसरे पायदान पर खिसका; BGT में असंभव को करना होगा संभव!

WTC Standings Update : न्यूजीलैंड ने भारत को उसी की सरजमीं पर तीनों टेस्ट मैचों की सीरीज में वाइटवॉश करके इतिहास रच दिया है। भारत को 1933 के बाद से करीब 91 साल बाद 3 मैचों की टेस्ट सीरीज में 3-0 से हार का सामना करना पड़ा है। न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज 3-0 से गंवाने के बाद भारत का वर्ल्‍ड टेस्‍ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचना लगभग असंभव हो गया है।

By Abhimanyu 
Updated Date

WTC Standings Update : न्यूजीलैंड ने भारत को उसी की सरजमीं पर तीनों टेस्ट मैचों की सीरीज में वाइटवॉश करके इतिहास रच दिया है। भारत को 1933 के बाद से करीब 91 साल बाद 3 मैचों की टेस्ट सीरीज में 3-0 से हार का सामना करना पड़ा है। न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज 3-0 से गंवाने के बाद भारत का वर्ल्‍ड टेस्‍ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचना लगभग असंभव हो गया है।

पढ़ें :- रोहित शर्मा जा सकते हैं पाकिस्तान! चैंपियंस ट्रॉफी 2025 ओपनिंग सेरेमनी में होंगे शामिल

दरअसल, न्यूजीलैंड के खिलाफ मुंबई टेस्ट में 25 रनों से हार के बाद भारत का जीत-हार प्रतिशत 62.82 से घटकर 58.33 ही रहा गया। इसके साथ ही टीम दूसरे पायदान पर नीचे खिसक गयी है। ऑस्ट्रेलिया 62.50 जीत-हार प्रतिशत के साथ टॉप पर मौजूद है। कीवी टीम अब पॉइंट्स टेबल में चौथे पायदान पर ही बरकरार है, लेकिन उसका जीत-हार प्रतिशत 50.00 से 54.55 हो गया। तीसरे नंबर पर श्रीलंका है जिसका जीत-हार प्रतिशत 55.56 है। साउथ अफ्रीका 54.17 जीत-हार प्रतिशत के साथ पांचवें पायदान पर है।

भारत का डब्ल्यूटीसी के फाइनल में पहुंचना हुआ मुश्किल

न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज 3-0 से गंवाने के बाद अब भारत को अपने बाकी 5 में से 4 मैच हर हाल में जीतने पड़ेंगे। यह पांच मैच ऑस्ट्रेलिया जाकर भारत को बॉर्डर-गावस्कर सीरीज में खेलने हैं। टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 4-1 से जीत दर्ज करनी होगी। अगर टीम ऐसा नहीं कर पाती है तो वह अगले साल 11 जून से लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड में वर्ल्‍ड टेस्‍ट चैंपियनशिप फाइनल खेलने मुश्किल हो जाएगा।

पढ़ें :- Ranji Trophy 2025: विराट कोहली से लेकर ऋषभ पंत तक, रणजी ट्रॉफी में खेलेंगे इंटरनेशनल प्लेयर्स

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...