Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. ऑटो
  3. भारत में जमकर इस इलेक्ट्रिक स्कूटर्स की हो रही बिक्री

भारत में जमकर इस इलेक्ट्रिक स्कूटर्स की हो रही बिक्री

By प्रिया सिंह 
Updated Date

बीते महीने कंपनी ने 2,825 इलेक्ट्रिक स्कूटर्स की बिक्री की, जो कंपनी के लिए एक रिकॉर्ड है। बेंगलुरु की electric two wheeler company एथर एनर्जी के लिए जनवरी महीना शानदार रहा है। Ather Energy ने बताया कि जनवरी 2022 में उनकी बिक्री में 366 फीसदी की सालाना ग्रोथ देखने को मिली है।

पढ़ें :- Hyundai recall : हुंडई ने इस समस्या के कारण 42,000 से ज्यादा वाहनों को वापस बुलाया, दी चेतावनी

कंपनी ने हाल ही में जनवरी में अपने retail footprint को expand किया है। कंपनी ने नागपुर और लखनऊ में new experience Centre खोले हैं। कंपनी फिलहाल भारत में अपने दो इलेक्ट्रिक स्कूटर्स- Ather 450 Plus और Ather 450X की बिक्री करती है।

एथर एनर्जी के CBO, रवनीत फोकेला ने कहा कि कंपनी सप्लाई चेन में चुनौतियों के कारण डिमांड को पूरा करने में असमर्थ है। बता दें कि यह scooters फुल चार्ज में 75 किलोमीटर तक की रेंज देता है। इसमें तीन राइडिंग मोड- स्पोर्ट्स, राइड और ईको हैं।

Advertisement